खदानों में अनियमितता को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय ,मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

0
107
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो।  अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी ने हैवी ब्लास्टिंग व खदानों में हो रही अनियमितता के संबंध में खान सुरक्षा महानिदेशालय को पत्र भेजा है। जिसमे मुख्य रूप से हैवी ब्लास्टिंग जिसकी वजह से मकानों में दरार पड़ रही  है  आस पास के मकान जर्जर  हो रहे है  खदान में हैवी ब्लास्टिंग की वजह से लाखो की लागत लगाए लगाए मकान जर्जर हो रहे है जिसकी भरपाई कौन करेगा जिसकी बहुत सी  शिकायत  मिल रही है साथ ही पर्यावरण से खनन करने की जितनी अनुमति मिली है उससे कई गुना अधिक मात्रा में खनन किया जा रहा है जो मानक  के विपरीत है साथ ही पत्थर की खदान में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है साथ ही जितना  परमिट इन्हे प्राप्त है  उससे ज्यादा खनन किया जा चुका है। जिस संबंध में जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी ने  कृष्णा माइनिंग स्टोन की खदान की जांच के लिए माननीय मुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव खनन लखनऊ को पत्र लिख कर कठोर कारवाई की मांग की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here