मुख्यमंत्री आवास के 9 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, एक को आवास की चाभी

0
61

अवधनामा संवाददाता 

मसौली बाराबंकी। ब्लाक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने मुख्यमंत्री आवास के 9 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एव एक लाभार्थी को आवास की चाभी सौपी। इसके अलावा 5 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास में गृह प्रवेश किया गया।
ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरन्तर विकास कार्य कर रही है। चाहे आवास योजना हो या गांव पंचायत में विकास की समस्या हो।आज बिना छत के लोगों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना के तहत आवास का लाभ मिला है। प्रमुख ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मोहम्मद वकील सदरुद्दीन पुर , धर्मेन्द्र कुमार , सतपाल डमौरा,इसरत जहां प्रतापगंज, संतप्रसाद यादव सफदरजंग, वीरेंद्र, मोहम्मद फारुख याकूतगंज, सुनील अम्बौर, फूलन देवी गोडारी,को स्वीकृति पत्र एवं करपिया निवासी रामलाल को आवास की चाभी भेंट की गई।  अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश ग्राम प्रधान रंजीत कुमार, पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल ने भयारा गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूनम , किरन अमदहा निवासी नरगिस, दुरुपति, अनीता भयारा के आवास में गृहप्रवेश कराया गया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत सहायक जानकीराम, एपीओ मोनिका,  विकास पाण्डेय, उत्तम वर्मा, आशीष वर्मा, शैलजा तिवारी, के के यादव, मनमोहन , विजय मिश्रा, महेश कुमार, प्रेमधारी आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here