आओ मिलकर अलख जगाए,शत प्रतिशत मतदान कराए

0
147

 

हे मतदाता,वोट देकर तुम बनो भाग्य विधाता

इटावा में मतदान की अलख-ज्योति जगाने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता बाईक रैली निकाली गई

इटावा। जनपद में शत्-प्रतिशत मतदान कराने के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदान की अलख-ज्योति जगाने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता बाईक रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम चौराहा,एस एस पी चौराहा एवं नौरंगाबाद पुलिस चौकी से पक्का तालाब चौराहा होते हुए विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार तक निकाली गयी।स्वीप के अन्तर्गत इस शानदार व सफल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों लोगो ने सहभागिता किया।
इस अवसर पर डीजे रथ व बाईक सवारों ने मतदान आधारित गीत व विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया।आओ मिलकर अलख जगाए,शत प्रतिशत मतदान कराए।कालीन है जिसकी पहचान,उसे है लोकतंत्र पर अभिमान।कालीन पर चलना है,तो मतदान अवश्य करना है। सशक्त लोकतंत्र के लिए, हर एक वोट जरूरी होता है। वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है। जनजन का ये नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए, मतदान करने अवश्य जाए।हे मतदाता, वोट देकर तुम बनो भाग्य विधाता। मतदान कर,लोकतंत्र को मजबूत बनाये। आदि नारों की गूज से मतदाताओं को जागरूक किया गया।रैली संपन्न होने के पश्चात विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मतदाता जागरूकता बाईक रैली को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए सम्मलित सभी अधिकारियों/शिक्षकों/कृषि व पुलिस विभाग/मीडिया बन्धु/जनपदवासियों का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद के फस्ट टाईम युवा वोटर,महिला,दिव्यांगजन,सीनियर सिटिजन,सहित आम मतदाता लोकसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़कर वोट करें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी अपने वोट रूपी आहूति देना सुनिश्चित करें,तभी यह लोकतंत्र का उत्सव सफल बनेगा।उन्होंने बताया कि अग्रिम दिनों में भी मतदाता रैली ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के माध्यम से घर-घर तक जागरूकता पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली के माध्यम से सभी को जागरुक किया गया।उन्होंने कहा कि जिस भी पोलिंग बूथ पर विगत वर्षों से बढ़ोतरी होगी उसको अवश्य सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपदवासियों ने आज इस ऐतिहासिक व सफल मतदाता जागरूकता रैली को निकालकर स्वीप के उद्देश्यों को साकार किया।सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत संचालित किया जाता है।अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में जनपद में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता की विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक वोट से सबकी भागीदारी सुनिश्चित होती है।को वोट डालने जाना है,अपना कर्तव्य निभाना है।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार,उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण,मीडिया बंधु आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here