Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग मुक्त की शपथ ली...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग मुक्त की शपथ ली गयी

मसौली बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को पंचायत भवन बड़ागांव मे आयोजित बैठक मे कुष्ठ रोग मुक्त की शपथ ली गयी तथा कार्यक्रम मे सभी से सहयोग की अपील की गयी। बैठक मे उपस्थित आशा बहू, आंगनवाड़ी एव स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, स्वय समूह संगठन की सदस्यों से रूबरू होते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने पर किसी भी प्रकार का रोग नहीं होगा, ये संक्रामक रोग नहीं है। कुष्ठ रोगियों से हाथ मिलाने, उनके साथ बैठकर खाने से यह रोग संक्रमित नहीं होता है। ऐसे में कुष्ठ रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है। दवा से इसका पूर्ण इलाज संभव है। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा यह पूर्वजन्म के पापों का फल नहीं है, बल्कि रोग है जो माइक्रोबैक्टेरियम लेप्रे नाम के जीवाणु से होता है। जो एमडीटी की दवा से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इसके इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आशा या एएनएम व स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करके मुक्त कराया जा सकता है। बैठक मे उपस्थित लोगो को कुष्ठ रोग मुक्त की शपथ दिलाते हुए जन जागरूक करने की अपील की। इस मौक़े पर पंचायत सहायक सैय्यदा बानो, रचना गुप्ता, अंजू रस्तोगी, वंदना, विमला, मोहिनी सहित समूह की तमाम महिलाए मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular