Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeGeneralबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

उरई ( जालौन)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से जंगल के हिंसक जानवर तेंदुए की मृत्यु हो गई।
 यात्रा के लिए सर्वाधिक सुरक्षित सड़क मार्ग समझे जाने वाले एक्सप्रेस वे पर हिंसक जंगली जानवर की चहल कदमी एवं अज्ञात वाहन से टकराकर उसकी मृत्यु होना लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है।
जनपद जालौन की सीमा से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे क्रमांक 335 पर जो कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है एक रक्त रंजित तेंदुआ का शव मिलने से लोगों में आश्चर्य व्याप्त है । बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ही क्या देश भर के सभी एक्सप्रेसवे सड़क यात्रा के लिए सुरक्षित माने जाते हैं जिस पर किसी आवारा जानवर का पहुंचना असंभव सा होता है।
इसके बावजूद जंगल का खूंखार जानवर तेंदुआ एक्सप्रेस वे पर कैसे पहुंच गया और किस वाहन की टक्कर से उसकी मृत्यु हो गई यह प्रश्न बना हुआ है। वन विभाग के एवं पुलिस तथा एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के अधिकारियों को एक्सप्रेसवे पर तेंदुआ के दुर्घटनाग्रस्त होकर मरने की सूचना दे दी गई है । वन विभाग के अधिकारियों ने उसके शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular