लखनऊ । आज के समय में सफलता का सीधा सम्बन्ध है उच्चस्तरीय शिक्षा और इसको पाने के लिए हरेक स्टूडेंट्स अच्छे इंस्टिट्यूट/स्कूल में पढ़ना चाहता है। लेकिन बड़ी हुई फीस के कारण कई योग्य छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और उनकी सफतला की संभावनाएं सीमित हो जाती हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा प्रचारित देश के तेजी से बढ़ते एडु – फिनटेक स्टार्टअप लियो1 (लियो वन) ने इस चुनौती का समाधान निकाला है और देश भर में में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फीस फाइनेंसिंग सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सुविधा का लाभ देश के लाखों बच्चे और हज़ारों शिक्षण संस्थान ले रहे हैं।
फीस फाइनेंसिंग की इस सुविधा के अंतर्गत, लियो1 (LEO1) आपके बच्चे की पूरे साल भर की फीस स्कूल को एक बार में दे देता है और पेरेंट्स इस फीस का आसान मासिक किश्तों (जीरो कॉस्ट ईएम्आई) में भुगतान कर सकते है वो भी बिना किसी अतिरिक्त ब्याज के। इसके साथ ही लियो1 (LEO1) से फीस फाइनेंस की सर्विस लेने पर यह बच्चो का एक इन्सुरेंस (बीमा) भी करता है जिससे पेरेंट्स के साथ कोई भी अनहोनी होने पर यह बच्चों की पूरी फीस कंपनी देती है ताकि पढाई पर कोई रूकावट न आये।
लियो1 (LEO1) के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गजभिये ने बताया कि “हमारा उद्देश्य देश के हर बच्चे तक क़्वालिटी एजुकेशन पहुँचाना है और यही हर पेरेंट्स का सपना होता कि उसका बच्चा अच्छे से अच्छे स्कूल /कॉलेज में शिक्षा ले। लेकिन यह कुछ सीमित परिवारों तक ही संभव हो पाता है क्योकि इसमें सबसे बड़ी बाधा बड़े स्कूलों की फीस होती है । हमने लियो1 में पेरेंट्स कि इसी समस्या का हल निकाला है और हमारे साथ जुड़कर वो अपने बच्चो कि फीस का आसान मासिक किश्तों पर बिना किसी अतिरिक्त ब्याज से चुका सकते है और यह उतना ही सरल है जैसे आप कोई मोबाइल / टीवी या फ्रिज फाइनेंस कराते हैं। हमें शिक्षा संस्थानों और माता-पिताओं से प्रोत्साहन भरी प्रतिक्रिया मिल रही है, जो हमारे विस्तार योजनाओं को और मजबूत करती है। हमारी मौजूदगी देश के सभी प्रमुख शहरों में हैं और टियर 2 और 3 शहरों के में भी हम तेजी से विस्तार कर रहे हैं। हम छात्रों को एक सहायक और समावेशी अध्ययन प्रदान करने के प्रति समर्पित हैं, जो छात्रों को उनकी क्षमता को खोलने और समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान करने की संभावना प्रदान करता है।”
कंपनी ने इसके साथ ही अपनी तरह का पहला मल्टीपर्पस एजुकेशन कार्ड लियो1 कार्ड भी बच्चो के लिए बनाया है जिससे वो अपनी फीस भर सकते है, टूशन फीस भर सकते है, कोई ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते है या फिर स्कूल / कॉलेज कि अन्य तरह की एक्टिविटी का पेमेंट भी कर सकते है। हर पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते है जिन्हे आप अपने नेक्स्ट ट्रांसक्शन में उपयोग कर सकते है।
LEO1 ने भारत के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के साथ साझेदारी की है ताकि छात्र अपनी पसंद और करियर लक्ष्यों के साथ जुड़े विषय का चयन कर सकें बिना आगे के शुल्क भुगतान के बोझ के। शून्य लागत शुल्क वित्तीय मॉडल का लाभ उठाने के इच्छुक संभावित छात्र लियो वन की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या अपने संबंधित संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
Also read