Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeBusinessचश्मे बनाने और बेचने वाली Lenskart लाएगी IPO, शेयरहोल्डर्स ने दिखाई हरी...

चश्मे बनाने और बेचने वाली Lenskart लाएगी IPO, शेयरहोल्डर्स ने दिखाई हरी झंडी, जुटाएगी ₹2150 करोड़

लेंसकार्ट (Lenskart IPO) के शेयरधारकों ने एजीएम में IPO के माध्यम से 2150 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी जल्द ही सेबी के पास डीआरएचपी दाखिल करेगी। लेंसकार्ट के साथ ग्रो मीशो और फिजिक्सवाला जैसी 14 कंपनियां 2025 में पब्लिक मार्केट से 20000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही हैं।

लेंसकार्ट (Lenskart IPO) के शेयरहोल्डर्स ने अपनी एजीएम में IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) से प्राप्त रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट के शेयरधारकों ने इसके IPO को हरी झंडी दिखा दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल इश्यू का साइज 1 अरब डॉलर (करीब 8646 करोड़ रु) तक होने की संभावना है। कंपनी आने वाले दिनों में सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल करने वाली है।

14 कंपनियां ला सकती हैं IPO

इसके साथ, लेंसकार्ट ग्रो (Groww IPO), मीशो (Meesho IPO), फिजिक्सवाला (Physics Wallah IPO) और पाइन लैब्स (Pine Labs IPO) जैसी अन्य बड़ी न्यू-जेन फर्मों में शामिल हो जाएगी जो इस साल आईपीओ दस्तावेज दाखिल कर रही हैं।

कुल मिलाकर, लगभग 14 वेंचर-सपोर्टेड न्यू-जेन कंपनियां 2025 में पब्लिक मार्केट से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य बना रही हैं।

ESOP को भी दी गयी मंजूरी

फाइलिंग से यह भी पता चला है कि लेंसकार्ट के शेयरधारकों ने 72 लाख शेयरों वाली एक नई कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, (ESOP) 2025 को मंजूरी दे दी है। बता दें कि इसके शेयरहोल्डर्स में सॉफ्टबैंक, केदारा कैपिटल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी और टेमासेक शामिल हैं।

लेंसकार्ट के लगभग 19% शेयर इस समय में इसके ESOP पूल के लिए निर्धारित हैं। लेंसकार्ट अपने फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल को अतिरिक्त शेयर जारी करने की योजना बना रही है, जिससे उनकी हिस्सेदारी 1.5-2% बढ़ सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular