आउटरीच कैंप में मापा गया लंबाई एवं वजन, दवा का भी किया गया वितरण

0
148

अवधनामा संवाददाता

किशोरावस्था में होते हैं शारीरिक, भावनात्मक एवं सामाजिक परिवर्तन

ललितपुर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोहल्ला बडापुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक भावनात्मक एवं सामाजिक परिवर्तनों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। आरबीएसके डीईआईसी मैनेजर डॉ. सुखदेव ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जनवरी की मासिक थीम किशोरावस्था के शारीरिक परिवर्तन एवं बदलाव पर चर्चा है। आंगनबाड़ी केन्द्र पर वी. एच. एन. डी . बुधवार और शनिवार को मनाया जाता है। इस दिन किशोर किशोरियों को आयरन की गोलियां दी जाती हैं व किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक भावनात्मक एवं सामाजिक परिवर्तन एवं परिवर्तनों सम्बन्धी समस्याओ के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी के साथ 5 से 10 वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को आयरन फॉलिक एसिड (आईएफए) की पिंक गोली प्रति सप्ताह खिलाई जाती है। इसी प्रकार 10-19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को आई. एफ. ए. की नीली गोली प्रति सप्ताह खिलाई जाती है। इस दौरान सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में आई.एफ.ए. की नीली गोली का सेवन प्रति सप्ताह सोमवार को शिक्षकों की निगरानी में कराया जाता है। 10-19 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ए.एन.एम. की निगरानी में आईएफए की नीली गोली देने का प्रावधान है। शहर में यू एच.एन.डी. के दिन आयरन की नीली गोली का सेवन कराया जाता है। साथिया केंद्र के काउंसलर राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मोहल्ला बडापुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आउटरीच कैंप में 16 किशोर किशोरियों को आयरन की गोली वितरित की गई। पांच बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई और पांच किशोरियों की लंबाई व वजन मापा गया। इस दौरान किशोर किशोरियों को एनीमिया से बचाव के लिए उचित खानपान की सलाह दी गई। डा. सुखदेव ने बताया कि यदि किसी किशोर-किशोरी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो वह जिला चिकित्सालय में रूम नंबर 51 में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर एएनएम सावित्री रजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा देवी लखेरा, आशा कार्यकर्ता नीतू रजक, सहायिका अनिता, काउंसलर राजेंद्र मिश्रा सहित लाभार्थी मौजूद रहे। मोहल्ला बड़ापुरा की 17 वर्षीय करिश्मा ने बताया है उसकी लंबाई व वजन का मापन किया गया। मापन में दोनों सही पाए गए। काउंसलर ने प्रोटीन, विटामिन युक्त खानपान की सलाह दी। मोहल्ला बड़ापुरा निवासिनी 16 वर्षीय काजल ने बताया कि आयु व लंबाई के अनुसार वजन कम निकला। आयरन की गोलियां, पत्तेदार सब्जी खाने एवं बाहर का खाना नहीं लेने की सलाह दी गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here