जबरन ट्रैप की कारवाई के विरोध में लेखपालो ने दिया धरना

0
28
मुख्यमंत्री को संबोधित लेखपाल संघ ने ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा
गोण्डा। जिले से है जहां उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने समाधान दिवस का बहिष्कार एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौपा जिसमें जबरिया ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाने की माग की । ज्ञापन में कई मामलों को जिक किया गया है जिसमें लेखपाल को फर्जी फसाने की बात कही गयी है।
धरना स्थल पर तहसील मंत्री आत्माराम वर्मा ने कहा कि लेखपाल का कार्य क्षेत्र का है जहां पर जमीन विवादों की पैमाइश करनी होती है जिससे लोग रंजिश के चलते लेखपाल को फसाने का कार्य किया जा रहा है। इससे लेखपाल अपने को असहज महसूस कर रहा है। एंटी करप्सन, विजिलेंस टीम को लोग मैनेज कर रंजिशन लेखपाल को फंसा रहे है जो व्यवहारिक नहीं है। इससे लेखपालों का मनोबल गिर रहा है। जिला महाजगंज, लखनउ की घटनाओं का उल्लेख किया धरने की अध्यक्षता जय प्रकाश वर्मा ने किया। इस मौके पर दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे, इसी तरह कर्नलगंज, मनकापुर, तरबगंज तहसील में लेखपाल सघ ने धरना दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here