लेखपाल प्रत्यूष गुंजन सिंह उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ का नहीं मान रही है आदेश

0
273
अवधनामा संवाददाता(श्रवण चौहान)
स्थानांतरण होने के बाद भी कोठी में जमी
आदेश पत्र जारी होने के बाद भी ऊंची पहुंच के चलते कोठी देवकली ग्राम पंचायत छोड़ने को नहीं है तैयार
उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ ने कहा 2 दिन में कोटवा ग्राम पंचायत में कराया जाएगा तैनाती
बाराबंकी। बाराबंकी जनपद में किस प्रकार के अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं इसकी एक बानगी देखने को फिर मिली है आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ का आदेश एक लेखपाल नहीं मान रही हैं . पूरा मामला बाराबंकी के तहसील हैदर गढ़ का है जहां पर उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ ने पत्रांक संख्या 103 /र0का0-अधि0/2021 दिनांक 30 जून 2022 को जारी करते हुए करीब 26 लेखपालों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने का काम किया था इसी लिस्ट में वर्तमान में तैनात श्रीमती प्रत्यूष गुंजन सिंह तैनाती का स्थान देवकली और कोठी था जिनको यहां से स्थानतरण कर कोटवा भेजा था लेकिन ऊंची पहुंच के चलते लेखपाल श्रीमती प्रत्यूष गुंजन सिंह कोठी में ही 1 माह से जमी हुई है अभी तक रवानगी तक नहीं कराया है  . उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ के आदेश को ठेंगा दिखाने का काम खुलेआम हो रहा है .इस प्रकार से अगर आदेशों को दरकिनार करने का काम अधिकारी कर्मचारी करने लगे तो कल्पना की जा सकती है कि किस प्रकार से अधिकारी कर्मचारी बेलगाम है। बता दें कि इससे पहले भी लेखपाल श्रीमती प्रत्यूष गुंजन सिंह की शिकायत दर्जनों लोगों ने की थी अब देखना यह बड़ी बात है कि लेखपाल श्रीमती प्रत्यूष गुंजन सिंह उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ का आदेश मानती है या फिर नहीं? यह भी देखना बड़ी बात है कि अब उच्च अधिकारी श्रीमती प्रत्यूष गुंजल लेखपाल को कोठी ग्राम पंचायत से रवानगी करूवा पाते है या नहीं।
क्या बोले उपजिलाधिकारी हैदर गढ़:- 
उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने बातचीत करते हुए हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से बताया कि जल्द ही लेखपाल श्रीमती प्रत्यूष गुंजन सिंह को कोटवा की तैनाती के लिए भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि बस सिर्फ एक-दो दिन में ही कोठी से उन्हें हटाकर कोटवा में तैनाती दे दी जाएगी कोई समस्या की बात नहीं है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here