विधान भवन याचिका समिति की बैठक में सदस्य ने सड़कों की बताई दुर्दशा
महोबा। विधान भवन याचिका समिति की बैठक सभापति सतपाल सैनी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मेें महोबा बांदा क्षेत्र के एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने नमामि गंगे योजना के तहत खोदी गई सड़कों का मुद्दा उठाते हुए टूटी फूटी सड़कों को आविलंभ ठीक कराए जाने की मांग की है।
विधान परिषद सदस्य ने बैठक में कहा कि महोबा जिले में नमामि गंगे योजना के तहत सड़क खोद कर बिछाई गई पाइप लाइनों के बाद सड़कों को ठीक कराए जाने के बजाय छोड़ दिया गया, जिससे गांव गांव में उखड़ी पड़ी सड़कें दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। बरसात के मौसम में उखड़ी पड़ी सड़कों के कारण लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। आए दिन बाइक चालक उखड़ी सड़कों से गिरकर घायल हो जाते है।
समिति के समक्ष विधान परिषद सदस्य द्वारा रखे गए सुझाव में क्षेत्र में पेयजल के लिए बिछाई गई सड़क खोद कर बिछाई हुई पाइप लाइन के बाद कार्यदाई संस्था सड़कों की मरम्मत कराना भूल गई। इतना ही नही संस्था द्वारा गुणवत्तापूर्वक न तो कार्य किया गया है और न ही ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंच रहा है। उल्टा सड़क खोद कर और बर्बाद कर दी गई। बैठक में नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सभापति ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए।