फिजियोंथैरेपी मशीन का पेंशनर भवन में शुभारंभ करते विधान परिषद सदस्य

0
25
महोबा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन महोबा में इंडियन बैंक की तरफ से फिजियोथैरेपी मशीन लगा दिए जाने से पेंशनरों के अलावा शहर के अन्य लोगों को भी फिजियोथैरेपी मशीन का लाभ मिल सकेगा। इस मशीन के आने से बरिष्ठ नागरिक और पेंशनर खासा गदगद है। मशीन से बरिष्ठ नागरिकों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में पहुंचकर विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिहं सेंगर ने मशीन और विधान परिषद निधी से मिले वाटर कूलर का शुभारंभ कराया। इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि पेंशनरों ने बृद्धजनों के सेवार्थ की गई पहल और नवीन उपकरणों से जो लाभ प्राप्त होगा वह बयोबृद्ध के लिए कल्प वृक्ष की भांती साबित होगा, उन्होने कहा कि प्रदेश में बरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान की यह पहल एसे समय के लिए अतियंत उपयोगी साबित होगी। जब इस उम्र के पड़ाव पर आते आते लोग चलने फिरने में असहज हो जाते है, उन्हे घर बैठे उपचार देने का भागीरथी प्रयास है। उन्होने कहा कि सेवा भाव के इस पुनीत कार्य के लिए वह हर संभव मदद करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है, एक दिन सभी सरकारी सेवकों को सेवानिबृत्त होना है। कहा कि शासन की नीतियों के अनुरूप् न केवल आपकी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवारों के प्रति उनकी समस्याओं का निदान कराना मेरी पहली प्रथक्तिा है। जब कोई कार्य अच्छी भावनाओं के साथ किया जाता है तो निश्चित रूप से सफल्ता प्राप्त होती है। अंचल बैंक बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम ने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो समाज भी स्वस्थ रहेगा। यह प्रयास न केवल पेंशनरों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी अतियंत उपयोगी साबित होगा। पंेशनर सेवा संस्थान के महा मंत्री वीके तिवारी ने कहा कि फिजियों थैरेपी चिकित्सा की शरूआत वर्ष 2020ं की गई, जिसका पेंशनर निरंतर लाभ उठा रहे है। उन्होने ने बताया कि डॅक्टर सुरेंद्र सिंह के सहयोग से पेंशनरों और आमजन को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर इंडियन बैंक महोबा के लीड बैंक अधिकरी सरोज कुमार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवाहन महोबा, शिव कुमार त्रिपाठी, देवेंद्र सक्सेना, लक्षमी त्रिपाठी, ओपी सिंह, सहित तमाम वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सीएल साहू ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here