हमीरपुर ।आज दिनांक 14.02.2025 को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार वृद्धाश्रम हमीरपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन गीतांजलि गर्ग, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आनंद सक्सेना चीफ, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, हरिनाम सिंह डिप्टी, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल व वृद्धाश्रम हमीरपुर के प्रबन्धक, जितेन्द्र सिंह, सहायक प्रबन्धक पूनम तिवारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर की पी0एल0वी0 छाया उपस्ठित रही। विधिक साक्षरता शिविर में करीब 120 महिला एवं पुरूष वृद्धजन उपस्थित पाये गये। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गीतांजलि गर्ग द्वारा वृद्धजनों को उनके अधिकारो के बारे जानकारी दी। लीगल एड डिफेंस काउन्सिल चीफ व डिप्टी द्वारा वृद्धजनों की समस्या को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। वृद्धजनों द्वारा पेंशन न प्राप्त होने तथा चिकित्सा सम्बन्धी एवं पारिवारिक विवाद सम्बन्धी समस्याएँ बताई जिनका निराकरण करने हेतु छाया पी0एल0वी0 को निर्देशित किया गया की उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें। जिससे वृद्धजनों की समस्या का निस्तारण हो सके। सभी वृद्धजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर की ओर से बिस्कुट वितरित किये गये।
Also read