उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा वृद्धाश्रम, हमीरपुर में मासिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया।शिविर में सहायक प्रबन्धक पूनम तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर कीर्ति सागर, और पीएलवी नीरज विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
करीब 85 महिला और पुरुष वृद्धजनों ने शिविर में हिस्सा लिया। महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने वृद्धजनों को उनके अधिकारों की जानकारी दी और उनकी समस्याएँ सुनीं। वृद्धजनों ने पेंशन न मिलने, चिकित्सा सुविधाओं और पारिवारिक विवादों से संबंधित समस्याएँ बताईं। इनके निस्तारण के लिए नीरज विश्वकर्मा को प्रार्थना पत्र एकत्र कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में कई कमियाँ पाई गईं, जिनमें टूटी फर्श, गंदे वॉश बेसिन, खराब कूलर, अग्निशामक यंत्र में गैस की कमी, रसोईघर में लाइट की अनुपस्थिति, और प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में एक्सपायर्ड दवाइयाँ शामिल थीं। इसके अलावा, बेसमेंट में पानी का रिसाव और सीढ़ियों की खराब स्थिति भी देखी गई। सहायक प्रबन्धक को सभी समस्याओं को शीघ्र ठीक करने और दरवाजों पर जाली लगवाने के निर्देश दिए गए ताकि मच्छरों से बचाव हो सके।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृद्धजनों के कल्याण और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्धता जताई।