अवधनामा संवाददाता
महिलाओं को अपर जिला जज शैलेंद्र यादव करेंगे जागरूक
मिल्कीपुर-अयोध्या।नवागत तहसीलदार मिल्कीपुर पवन कुमार गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील क्षेत्र के पैरा लीगल वालंटियर सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान तहसील क्षेत्र से आए पैरा लीगल वालंटियरों से पूछा कि लोक अदालत किस तारीख को जिला मुख्यालय पर होनी है, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा के सचिव कौन हैं तो कोई भी वालंटियर नहीं बता सका।जिस पर तहसीलदार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 16 जून को तहसील सभागार में किया जाना है। जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियरों तहसील क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम सभाओं से महिलाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।शिविर में महिलाओं को जागरूक किया जाएगा शिविर में आशा बहू, आंगनबाड़ी के साथ-साथ तहसील क्षेत्र के महिलाओं को सुरक्षा संबंधित कानूनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी इतना ही नहीं शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाएगी जैसे कि सरवायकल कैंसर ,ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी शिविर का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण सेवा के सचिव शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में किया जाएगा शिविर में महिलाओं को जिला न्यायालय की अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्वेता राज सिंह भी महिलाओं को जागरूक करेंगी। इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर राजीव यादव, योगेश तिवारी, अनुज, राजकुमारी, सरिता दुबे, पवन कुमार, अनुज कुमार सहित सभी वालंटियर मौजूद रहे।