टाइम गॉड को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेंट बन गया असली ‘किंग’, नाम जानकर ट्रोल्स को लगेगी मिर्ची

0
104

बिग बॉस सीजन 18 की शुरुआत से ही मेकर्स पर लगातार बायस्ड होने का आरोप लग रहा है। विवियन डीसेना-ईशा सिंह अविनाश मिश्रा और एलिस की गैंग को कुछ यूजर्स ने चुगली गैंग का नाम दिया है। विवियन डीसेना के टाइम गॉड के पद से हटने के बाद रजत दलाल उस कुर्सी पर बैठे। वह भले ही इस हफ्ते टाइम गॉड बने लेकिन दर्शकों ने किसी और को किंग बनाया।

बिग बॉस (Bigg Boss 18) भले ही विवादों से भरा हुआ शो हो, लेकिन ये भी सच्चाई है कि दर्शकों का मन इससे कभी भी नहीं भरता है। हर सीजन बिग बॉस की भी ये कोशिश रहती है कि वह दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आए, ताकि ऑडियंस इस शो से कनेक्ट कर सके। 

जैसे ही नॉमिनेशन आते हैं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू हो जाते हैं। कंटेस्टेंट के बर्ताव से लेकर उनकी आंखों में आए आंसू और उनके दोगलेपन, हर चीज पर फैंस की पैनी नजर रहती है। 

जब भी बिग बॉस के मेकर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई सर्वे करते हैं, तो उस पर फैंस अपना रिएक्शन जरूर देते हैं। पिछले छह हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी दर्शकों ने बता दिया कि कौन सा कंटेस्टेंट है जो उनका लाड़ला है और साथ ही बिग बॉस 18 का किंग है। 

इस बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट को फैंस ने चुना किंग

बिग बॉस 18 में टोटल 18 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, जिसमें से गुणरत्न सदावर्ते, नायरा बनर्जी, हेमा शर्मा, शहजादा धामी और आरफीन शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। शो में पहले टोटल 14 कंटेस्टेंट बचे थे, लेकिन दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के आने के बाद 16 हो गए।

जब दिग्विजय सिंह आए थे, तो उन्होंने सीधे विवियन डीसेना को ये कहा था कि वह भले ही बिग बॉस के लाडले हो, लेकिन ‘स्प्लिट्सविला’ कंटेस्टेंट घर में जनता का लाडला बनने आए हैं और वह उस टाइटल को लेकर रहेंगे। हालांकि, ऐसा होता हुआ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ऑडियंस के मुताबिक, इस हफ्ते बिग बॉस 18 का किंग विवियन डीसेना है।

आने के साथ ही तय हो गई थी विवियन डीसेना की किस्मत

सीजन 18 की शुरुआत होने के साथ ही विवियन डीसेना को बिग बॉस ने सिर्फ अपना लाडला ही नहीं बताया था, बल्कि उन्हें और एलिस को टॉप 2 फाइनलिस्ट बताया था। शुरुआत में जहां विवियन के आगे कई कंटेस्टेंट बोलने से घबराते थे, वहीं अब रजत दलाल ही नहीं, दिग्विजय सिंह राठी और चाहत पांडे सहित कई सदस्य उनसे भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

शुरुआत के कुछ वीक विवियन डीसेना ने भी एकदम चुपचाप से सबकी बात सुनी, लेकिन अब धीरे-धीरे उनका गेम सामने आ रहा है। हालांकि, विवियन डीसेना को दो बार टाइम गॉड बनाने और उन्हें टारगेट न करने के लिए कई यूजर्स मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप भी लगा चुके हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here