अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/दुद्धी दुद्धी ब्लॉक के बघाडू गांव में वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया
जिसमें आरोह टीम के द्वारा लोगों को पैसा कैसे बचाएं व कैसे सुरक्षित रहें इसके लिए जागरूक किया गया इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर सोनभद्र अरुण पांडे व इंडियन बैंक बघाडू ब्रांच मैनेजर कुणाल राजा द्वारा भी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी| उन्होंने कहा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्राइवेट बैंक में पैसा ना रखें अगर आपको पैसा रखना है तो किसी न किसी सरकारी बैंक में पैसा रखें |इसके साथ-साथ अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना व किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी|इस दौरान 69 ग्रामीणों ने अधिकारियों के वक्तव्यों को सुना और उसे आत्मसात करने की बात कही|वहीं यहां से निकलने के बाद एलडीएम अरुण पांडेय ने क़स्बे के रामनगर के वार्ड नं 6 में मनी वाइज वित्तीय साक्षरता सेंटर का उद्घटान फीता काटकर किया| उन्होंने कहा कि यहां आकर ग्रामीण बैंक में संचालित सरकार की चल रही योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा|