लक्ष्मीपुर ने फाइनल मैच में मथौली को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया

0
72

 

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा अयोजित ग्रामीण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (दुग्गी) के फाइनल मैच में एमसीसी लक्ष्मीपुर ने जेवाईसीसी मथौली को हराकर कप पर कब्जा कर लिया।
बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच लक्ष्मीपुर एमसीसी लक्ष्मीपुर बनाम जेवाईसीसी मैथली बाजार के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मथौली की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवरों में 21 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी कार्रवाई में उतरी लक्ष्मीपुर की टीम ने चार ओवरों में टारगेट पूरा करते हुए फाइनल मैच में ट्राफी पर कब्जा कर लिया, मैच काफी रोमांचक था। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे जमीरुद्दीन खान एमसीसी लक्ष्मीपुर।
टूर्नामेंट समापन के मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर मोहम्मद इर्शाद अहमद सिद्दीकी (हेड क्रिकेट कोच गल्फ क्रिकेट सेंटर मस्कत ओमान) और विशिष्ट अतिथि रहे वजीउल्लाह सिद्दीकी, इन्तेहारुल हक, सद्दाम हुसैन और शफीऊज़मा सिद्दीकी। इस टूर्नामेंट के आयोजक वसीम अहमद, कादिर हसन, विशाल कुंवर, मोहम्मद मोहसिन, मुसाएब, कैफ हसन, समीर, सैफ हसन, सूरज कुंवर, कैफ सिद्दीकी, शादाब अहमद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here