सोनभद्र बार के वकीलों ने किया विरोध-प्रदर्शन

0
139

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला

सोनभद्र/ब्यूरो। अयोध्या बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अयोध्या पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट के नेतृत्व में वकीलों ने एसबीए भवन के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। न्यायिक कार्य के बहिष्कार की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी भी परेशान रहे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि अयोध्या बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अयोध्या पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर समूचा उत्तर प्रदेश का अधिवक्ता आक्रोशित है। इसी के परिपेक्ष्य में सोनभद्र बार एसोसिएशन की ओर से विरोध-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अमरनाथ मिश्र, सुरेश सिंह, राजीव कुमार सिंह गौतम, सुभेन्दु शुक्ला, राशिद अली, अतुल कनौजिया, भानु प्रताप चौहान आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here