अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। उपनिबंधक कार्यालय के बाहर बने चैम्बर ध्वस्त किये जाने के विरोध में अधिवक्ता संघ के बैनर तले आज अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्यो से विरत रहकर धरना प्रदर्शन किया।
मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित टीम ने रविवार को रजिस्ट्री कार्यालय का बाहर बने चैम्बरों को बुलडोजर के जरिये ध्वस्त करा दिया। प्रशासन का कहना था कि यह चैंबर अवैध रूप से बना लिए गए। समय समय पर इन्हें नोटिस दी गई पर चैंबर नहीं हटाये गए। जिसकी वजह से रविवार को बुलडोजर चला कर सभी निर्माण ढहा दिए गए। मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने विरोध व हंगामा भी किया और दो वकीलों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। विरोध किसी काम न आया और निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से खफा वकीलों ने आज उपनिबंधक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री रितेश मिश्रा की अगुवाई में हुए धरना प्रदर्शन में वकीलों ने एक सुर में जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि चैंबर ध्वस्त करने के बाद उन्हें बैठने की जगह भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। आज सभी प्रदर्शनकारी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे।
Also read