Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeवकील ने बताई लखनऊ बमकांड के पीछे की कहानी

वकील ने बताई लखनऊ बमकांड के पीछे की कहानी

लखनऊ की एक अदालत में गुरुवार को बम से हमले किए गए. आपसी रंजिश के चलते दो वकीलों के गुटों में विवाद हुआ और लखनऊ में ये घटना हुई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बड़ी वारदात हुई. यहां वजीरगंज कोर्ट में कुछ वकीलों पर हमला किया गया, ये हमला बम धमाके से किया गया. धमाके में कई वकील घायल हुए हैं. दो वकीलों के बीच चल रही आपसी रंजिश की वजह से ये हमला किया गया है.
कचहरी में बम धमाका होने के कारण भगदड़ का माहौल बन गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तीन जिंदा बम को कब्जे में ले लिया है और उन्हें डिफ्यूज़ किया जा रहा है. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, ये विवाद कचहरी में होने वाले चुनाव के कारण हुआ है.

 

हमलावरों की ओर से वकील संजीव लोधी को निशाना बनाया गया था. हमले में उनके अलावा कई अन्य वकील घायल हुए हैं जो उस वक्त कचहरी में मौजूद थे.

 

संजीव लोधी को मामूली चोट आई हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं. इस हमले के बाद वकीलों ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की. संजीव लोधी ने इस दौरान सुधीर यादव, अन्नू यादव समेत कई अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया.

 

बताया जा रहा है कि एक शिकायत को लेकर दो वकीलों के ग्रुप में विवाद था, जिसके कारण बवाल हुआ. इस मामले में जीतू यादव पर हमला करने का आरोप लगा है, यहां बम चलने के अलावा गोलीबारी भी हुई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular