बिना जांच के कर दिया जाता है मुकदमा दर्ज

0
48

रिपोर्टर अजय कुमार त्रिपाठी
दोस्तपुर सुलतानपुर

सुल्तानपुर जिले तहसील कादीपुर थाना दोस्तपुर के अंतर्गत चंद्रेश चंद्रा पिता अमृतलाल ग्राम रोहियावा थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर स्थाई निवासी हैं दिनांक 30/08/2020 को रात्रि 8:00 बजे जितेंद्र कुमार पुत्र राजपति निवासी ग्राम रोहियावा थाना दोस्तपुर शराब पीकर मुझे गाली देने लगा मना करने पर विजय शंकर की दुकान में तोड़फोड़ करने लगा कुर्सी बेंच तोड़ डाला आवाज सुनकर घर और गांव के लोगों द्वारा मना करने पर सब को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा दुकान पर सामान खरीदने आए अजय निवासी ग्राम बहोरापुर बिंदे निवासी ग्राम गंगापुर को भी गाली देकर मारपीट करने लगा उसके बावजूद भी लोग समझाने बुझाने में लगे लेकिन कदापि नहीं माना शराबी शराब पीकर बोलता है कि मुझे अवघड़ आता है जितेंद्र कुमार शराबी बृजेश के घर जाकर उसकी मां को धक्का दिया जिससे पहले से उसके हाथ में प्लास्टर लगा था हाथ फैक्चर हुआ था उसके घर के सदस्य शांत कराने लगे तो वह भद्दी भद्दी और गालियां देने लगा बृजेश अमृतलाल को कई बार थप्पड़ मार कर जान से मारने की धमकी दिया उसकी तरह कई बार दारू पीकर गांव में तांडव मचा तथा परेशान करता था मारपीट तोड़फोड़ करता था थाना दोस्तपुर थानेदार जिसको चोट लगी जिसके साथ मारपीट हुआ उसके खिलाफ f.i.r.नही हुआ निर्दोष लोगों को बिना जांच पड़ताल किए थानेदार साहब ने एक पक्षी कार्रवाई कर दिए हैं

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here