Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लवीश ने जीता कांस्य पदक

राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लवीश ने जीता कांस्य पदक

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जनपद के एथलीट लविश शर्मा ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता।
जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डा.अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आसाम राज्य के गुवाहाटी शहर में 11 नवंबर से भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वाधान में जूनियर वर्ग की देश की प्रतिष्ठित 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन पिता शिव कुमार शर्मा व माता श्रीमती दीपा शर्मा निवासी ग्राम गंगदासपुर ब्लॉक नगर सहारनपुर के होनहार पुत्र लवीश शर्मा ने 400 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तृतीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया। लवीश ने 48.14 सेकंड के समय के साथ यह दौड़ पूर्ण की। प्रथम व दूसरे स्थान पर क्रमशः हरियाणा के दीपक व राजस्थान के राहुल रहे। लवीश की इस शानदार व गरिमामयी उपलब्धि पर अनेक खेल प्रशंसकों ने उनको बधाई दी है। जिनमें अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्रा, श्रीमती सुषमा बजाज, सुभाष चौधरी, प्राचार्य प्रोफ़ेसर वकुल बंसल, प्रोफेसर संदीप गुप्ता, यशपाल सिंह पुंडीर, चौ.ईश्वरपाल सिंह, लाल धर्मेंद्र प्रताप, मनीष कुमार, काशी नरेश यादव, राम शरण, मुस्तकीम अंसारी, बाबूराम सैनी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular