अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद में आज मंगलवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि और मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) अनीता मेदीरत्ता नें दीप प्रज्ज्वलित कर परंपरागत रूप से किया। कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन के सीएसआर विभाग द्वारा एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में किया गया। इस अभियान में आसपास के ग्रामीण विद्यालयों के 10-12 वर्ष की कक्षा 6 में पढ़ रही 120 बालिकाओं को चयनित किया गया है। इस अभियान में बालिकाओं को 21 मई से 20 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस वर्ष जेम “सपनों की उड़ान” थीम पर आधारित है।
मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जेम 2024 “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम बच्चियों को नई ऊर्जा देगा और उन्हें सतत प्रगति की ओर लेकर जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि जेम से इन बच्चियों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा। जब ये बच्चियां अपने वास्तविक जीवन में कैरियर के शिखर पर पहुचेंगी, तब इन्हे इस कार्यक्रम के द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण का लाभ अवश्य मिलेगा।
प्रेक्षागृह में बालिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नें कहा हमारा बालिका सशक्तिकरण अभियान एक अनोखी पहल है जिसके माध्यम से एनटीपीसी ने अपनी परियोजनाओं के आस पास के गांव में रहने वाली बालिकाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है।
आपको बता दें बालिका सशक्तिकरण अभियान 4 सप्ताह का एक आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला है जिसमें बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यशाला में अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा के अलावा दैनिक जीवन में उपयोगी अन्य गतिविधियों जैसे- योग, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए ताइक्वाडो, मनोरंजक का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
वर्ष 2018 में शुरू हुए जेम में अबतक 480 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इनमें से 40 उत्कृष्ट बालिकाओं को एनटीपीसी रिहंद के नगर परिसर में स्थित डीएवी स्कूल में अध्ययन हेतु प्रवेश दिलाया गया है, जिसका सम्पूर्ण व्यय नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। जेम 2024 में एनटीपीसी अपनी कुल 42 चिन्हित परियोजनाओं के आस पास के गाँवों के वंचित वर्गों के लगभग 3,000 मेधावी बच्चों को जोड़ेगा। इसके साथ ही देशभर में जेम मिशन से लाभान्वित होने वाले बच्चों की कुल संख्या 10,000 से अधिक हो जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) देबदत्ता सिन्हा, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस) राजेश नारायन सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन) संजय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एडीएम) एस एस प्रधान, मानव संसाधन प्रमुख श्री बृज किशोर पाण्डेय, सीएमओ (रिहंद) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, NTPC रिहंद के DC-CISF, वर्तिका महिला मण्डल समिति की समस्त पदाधिकारी सदस्याएँ, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, रिहंदनगर के रहवासी एवं आस-पास के क्षेत्रों के ग्राम प्रधान स्कूलों से पधारे प्रधानाचार्य, शिक्षक, माता-पिता एवं बच्चे उपास्थि रहे।