अवधनामा संवाददाता
ललितपुर(Lalitpur)। इन्टैक ललितपुर चैप्टर के वृक्षारोपण अभियान 2021 का शुभारम्भ महर्रा स्थित एक महाविद्यालय में विधायक रामरतन कुशवाहा ने किया। इस मौके पर 3 हजार पौधों का रोपण कालेज प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण हैं जो पृथ्वी से प्रदूशण दूर करने के साथ हमें प्राणवायु उपलब्ध कराते हैं, ऐसे में हम सभी को बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। धार्मिक ग्रंथों में भी वृक्ष लगाने को पुण्य कार्य माना गया है। वर्तमान समय में जबकि कोरोना अभी गया नहीं है सिर्फ कम हुआ है, ऐसे में वृक्षों का महत्व और बढ़ जाता है। हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा ताकि बढ़ते प्रदूषण से हम मुक्त हो सकें। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी में दिवंगत हुये लोगों की याद में जगह-जगह स्मृति वन बनाये जा रहे हैं जहां पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इंंटैक संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि जो 1 लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा ताकि हमारा जनपद ललितपुर और अधिक हरा-भरा सुंदर बन सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ललितपुर के सभी लोग इस अभियान में आगे आकर संकल्प ले रहे हैं ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब हमारा जनपद प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में सबसे अधिक वृक्षों वाला जिला बन सकेगा। अभियान की सफलता हेतु वरिष्ठ पत्रकार डा.संजीव बजाज को वृक्षारोपण अभियान का संयोजक बनाया गया है जो शहर तथा जिले के हर गांव में वृक्षारोपण हेतु जी जान से जुटे है इसके लिये वृहद स्तर पर उन्होनें रणनीति तैयार की है। वृक्षारोपण अभियान के मौके पर बोलते हुए प्रदीप जैन ने कहा कि वृक्षारोपण मानवता की सेवा है और यह महान पुण्य कार्यों में से एक है। इसका लाभ वर्षों तक संपूर्ण समाज को मिलता है। कोरोना महामारी के समय जिस तरह से देश को आक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा उसने एक बार फिर संपूर्ण मानव समाज को इस ओर सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसके लिए हम सभी को मिलकर समाज के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी को समझना पडेगा। आज कालेज में इंटैक के वृक्षारोपण अभियान के तहत 3000 पौधारोपण किया गया। जिनका पूर्ण रुप से रख रखाव हमारी जिम्मेदारी होगी ताकि आने वाले भविश्य में युवाओं को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर इंटैक सहसंयोजक रमाकान्त तिवारी, संपादक अपना प्रदेश मनोज पुरोहित, प्राचार्य डा.सुनील कुमार, ग्राम प्रधान महर्रा रामेश्वर यादव, विनोद बौद्ध, अश्वनी जैन, राकेश कुमार, कामता प्रसाद, अमरेन्द्र लाल, भावना साहू, निधि जैन, विनिता जैन, भावना सेन, रंजना नामदेव, अंकित जैन, कृष्णा, पुष्पेन्द्र यादव, सर्वेश श्रीवास्तव, महेन्द्र सेन, अनुज हुण्डैत, लक्ष्मी कुशवाहा सहित कालेज के तमाम शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन रोहित जैन ने किया।