बांसी सिद्धार्थनगर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ एल एन और नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को बीआरसी बांसी मे हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ल और बी एस ए शैलेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात एडी बेसिक ने एफ एल एन प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कक्षा-कक्ष में क्रियान्वयन के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्रतिभागियों एवं संदर्भ दाताओं को एफ एल एन प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। ए आर पी आत्माराम , मारुति नंदन ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और सत्र से परिचित कराया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।