आपसी मतभेदों को दूर करने में सेतु का काम किया स्व.श्रीशर्माजी ने : प्रेस क्लब

0
108

 

अवधनामा संवाददाता

पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष

ललितपुर। प्रेस क्लब (रजि.) के अध्यक्ष रहे स्व.पं.वीरेन्द्र शर्मा की पुण्यतिथि पत्रकार भवन में मनायी गयी। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के माध्यम से पत्रकार बंधुओं ने अपने-अपने विचारों को रखते हुये स्व.पं.वीरेन्द्र शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि पं.वीरेन्द्र शर्मा जी ने प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर रहते हुये पत्रकारों में एकता बनाये रखने व आपसी मतभेदों को दूर करने में सेतु का काम किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौजूद सभी लोगों ने स्व.पं.वीरेन्द्र शर्मा जी को अपनी-अपनी श्रृद्धांजलि दी।

इस अवसर पर संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह, संतोष शर्मा, प्रेस क्लब (रजि.) राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, विनीत चतुर्वेदी, संदीप शर्मा एड., जसपाल सिंह बंटी, अजय बरया, रवि जैन चुनगी, अजित जैन भारती, राहुल जैन नवभारत, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, शैलेन्द्र जैन, अबरार अली, राजेन्द्र जैन, वीरेन्द्र पुरोहित, राकेश शुक्ला, पवन संज्ञा, अमित जैन मोनू, दीपक सोनी, अभय श्रीमाली, अमित सोनी, राजू रंगमहल, ब्रजेश पंथ, संजीव नामदेव, दिव्यांक शर्मा, आदित्य शर्मा, ब्रजेश तिवारी, मनोज वैद्य, अनूप सेन, नीतेश जैन बंटी, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, दिनेश संज्ञा, शिब्बू राठौर, पूजा कश्यप, अमित लखेरा, अजय प्रताप सिंह तोमर, देवेन्द्र पाठक, अमित संज्ञा, घनश्यामदास सेन, महेश वर्मा, अनूप मोदी, देवेन्द्र साहू, कुन्दन पाल, संजू श्रोती, विकास त्रिपाठी, धु्रव राजा, शुभम पस्तोर खड़ेरा, दीपक पाराशर, ऋषि साहू, कृष्णकान्त सोनी, नासिर मीडिया, प्रशान्त तिवारी, संभव सिंघई, जयेश बादल, अमर प्रताप सिंह, पंकज रैकवार, सुनील सैनी, राहुल शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सोनी, सूरज सिंह, आकाश ताम्रकार सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन महामंत्री अंतिम जैन पारौल ने किया।

कृपया बॉक्स में लगायें।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व.वीरेन्द्र शर्मा की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला में पहुंच कर पदाधिकारियों व पत्रकार साथियों ने जरूरतमंद व अस्पताल आये तीमारदारों को भोजन कराया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष के चित्र सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here