अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र कपिल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी संचार क्रान्ति के जनक थे। देश के अंदर आज जो चारो ओर कम्प्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट के क्षेत्र में बुलन्दियां हासिल हो रही है। उन सभी की परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने ही की थी। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए स्व.राजीव गांधी ने 18 साल की उम्र में युवाओं को वोट देने का अधिकार दिलाया था।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल आज भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष में महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि आज हम ऐसे महान व्यक्ति की जयंती मना रहे हैं जिन्होंने देश को हमेशा उन्नति की और ऊंचाइयों की ओर बुलंदी की ओर बढ़ने के बारे में सोचा कंप्यूटर क्रांति के रचयिता राजीव गांधी बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जो भी उनसे मिलने वह उन्हीं का हो जाता था दुख इस बात का है कि ऐसे व्यक्ति का हमारे बीच से चले जाना हम सब के साथ-साथ देश की भी बहुत बड़ी क्षति हुई है आज वह हमारे बीच होते तो कंप्यूटर क्रांति और भी अधिक इस देश में फैली होती हम ऐसे व्यक्ति को शत-शत नमन करते हैं प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि आज हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का हम प्रण प्रतिज्ञा लेते हैं कि जो कार्य राजीव ने देश के लिए किए हैं। युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार कंप्यूटर क्रांति का अधिकार दिया है। वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे व्यक्ति को शत-शत नमन करते हैं और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचने का हम प्रण लेते हैं यही है उन्हें के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संगोष्ठी को धर्मवीर जैन, सुरेंद्र मनिनवाल, नीरज कपिल, मनीष त्यागी, अनुज शर्मा, मनीष सहगल ने भी संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से पीसीसी नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, हरिओम मिश्रा, बरकत अंसारी, रवि कुमार, मनोज, पीसीसी चेतनलाल, श्याम बिहारी शर्मा, मोहम्मद यूनुस, शाजिया नाज, सुरेंद्र गुप्ता भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने किया। अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने की।