देर रात तेज हवाओं के साथ आयी बरसात ने जमकर मचायी तबाही

0
73

 

Late night, heavy rain caused havoc

अवधनामा संवाददाता

कई स्थानों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति रही बाधित

जगह-जगह सड़कों पर लगे होर्डिंग्स व बैनर हुए धाराषायी

एमएस काॅलेज की दीवार गिरने से मकान में आयी दरारें व वाहन हुए क्षतिग्रस्त

सहारनपुर।(Saharanpur)  बीती रात तेज हवाओं व आंधी के साथ आयी बरसात ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज हवाओं को बरसात के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाने को कारण शहर वासियों ने रात अंधेरे में काटी आज दोपहर में क्षतिगस्त लाइनो को ठीक कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया गया। कई स्थानों पर पेड गिर जाने से यातायात व्यवस्था बाधित हुयी तो एक स्थान पर दीवार गिर जाने से वहां खडे वाहन क्षतिगस्त हो गये लेकिन जनहानि न होेने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

विगत रात्रि में तेज हवाओं, आंधी के साथ आयी बरसात ने सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया और तेज हवाओं ने सड़क किनारे खड़े होर्डिग्स बैनर व गलोसाइन बोर्ड को भी हवा में लहरा दिया। कई स्थानों पर पेड़ गिर जाने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी और यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गयी। जिसके चलते महाराज सिंह काॅलेज की दीवार टूटने से तिलक नगर निवासी मनोज शर्मा, वेद प्रकाश व राजकुमार के आवास पर जा गिरी, जिससे मकानों में दरार आने के साथ-साथ वहां खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, अपर नगरायुक्त अशोक गौतम, क्षेत्रीय पार्षद पिंकी गुप्ता व भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजकुमार कालड़ा, मण्डल महामंत्री संजय अरोड़ा, मोहित कुमार, विपुल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाराज सिंह काॅलेज के प्राचार्य एके डिभरी व भाजपा नेताओं के बीच वार्ता हुयी और मकानों की क्षतिपूर्ति कराये जाने पर सहमति बनी। इसके अलावा तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर, इसके अलावा कई क्षेत्रों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरी तरह बाधित हो गयी, जिसे आज दोपहर बाद सुचारू किया जा सका।

तेज हवाओ और बारिश की वजह से अम्बाला रोड (दर्पण सिनेमा) के पास बिजलीघर और निर्यात नियम बिजली घर की लाइट रात 12 बजे से दिन के 2 बजे तक गुल रही। अम्बाला रोड बिजली घर और निर्यात निगम बिजली घर की विद्युत सप्लाई रात 12 बजे आए दिन के 2 बजे तक बाधित रही जिससे हजारो घर अंधेरे में रहे और पानी सप्लाई की दिक्कत रही। दोपहर 2 बजे के बाद भी पुरानी मंडी, ईदगाह, पुल कम्बोह बिजलीघर पर बिजली जाने की समस्या रही पार्षद मन्सूर बदर लगातार बिजली अधिकारियों के संपर्क में रहे पार्षद मन्सूर बदर ने बिजली अधिकारियों से मांग की कि बरसात से पहले पहले अम्बाला रोड बिजली घर और निर्यात निगम बिजली घर की विद्युत लाइन की पेट्रोलिंग जरूर हो जहां लाइन पर पेड़ व टहनियां आ रही हों, उनको समय रहते हटाया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी दिक्कतों से बचा जा सकें।

उधर, देर रात आंधी और तूफान के चलते देहरादून हाईवे पर गागलहेड़ी थाने के सामने तीन बड़े पेड़ टूट कर गिर गए, जिससे देहरादून हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो कर जाम लग गया। सूचना पर रात्रि 2ः00 बजे मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सत्येंद्र राय की टीम ने देहात क्षेत्र के 25 मजदूरों के साथ पेड़ों को काट कर हटवाने का काम शुरू किया गया, जो सुबह 07 बजे तक चला। इस दौरान पुलिस को मेहनत करते देख जाम में फंसे यात्रियों ने भी पुलिस की मदद को बढ़ाएं हाथ- तब हाईवे से पेड़ों को हटाकर यातायात को शुरू कराया गया। यातायात अवरुद्ध होने से देहरादून हाईवे पर भारी वाहन एवं बसों की लंबी लाइन लग गई थी, जिसे थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मजदूरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ों के मलबे को हटाकर हाईवे को खाली कराया। अवरुद्ध मार्ग के खुलने के बाद जाम में फंसे यात्रियों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि पुलिस रात्रि में मेहनत न करती तो हाईवे से जाम का खुलना मुश्किल था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here