हरियाणा पंचायत चुनाव का अंतिम चरण:4 जिलों में 6 बजे तक 70 प्रतिशत वोटिंग

0
53

चंडीगढ़। हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग का समय समाप्त हो गया है। शाम 6 बजे तक 4 जिलों में 70त्न वोटिंग हुई है। यह मतदान हिसार, फरीदाबाद, फतेहाबाद और पलवल जिले में हुआ। वोटिंग में फतेहाबाद सबसे आगे रहा, यहां 75.7 फीसदी वोट पड़े। जबकि फरीदाबाद में मतदान सबसे कम रहा, यहां 65.2 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान में प्रतिभाग किया।
मंत्री ने फतेहाबाद में वोट डाला

हरियाणा के पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने फतेहाबाद जिले में मतदान बंद होने से एक घंटे पहले वोट डाला। बबली ने टोहाना स्थित अपने गांव बढ़ईखेड़ा में परिवार के साथ मतदान किया।
फतेहाबाद में हंगामा करती भीड़ को खदेड़ा
वहीं, फतेहाबाद के गांव भिरडाना में 6 नंबर वार्ड से जिला परिषद के प्रत्याशी ज्योति रानी के पति दीपक ने बूथ के बाहर किया हंगामा किया। इसका पता चलते ही भारी पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। वहां कहा गया कि कुछ एक व्यक्ति लोगों को खास निशान पर वोट डालने के लिए कह रहा था। जिसके बाद बवाल मचा। पुलिस ने बाद में वहां जमा भीड़ को खदेड़ दिया।
हिसार में जिला परिषद उम्मीदवार भिड़े

हिसार में मतदान से पहले जिला परिषद के उम्मीदवारों में झगड़ा हो गया। वार्ड नंबर दस के उम्मीदवार भगत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आशीष गोदारा पर फायर करने व अपहरण का प्रयास करने के आरोप लगाया।
पुलिस ने भगत सिंह की शिकायत पर आशीष गोदारा और उसके साथी बजीर पर मामला दर्ज कर लिया है। भगत सिंह ने कहा कि आरोपी आशीष गोदारा के खिलाफ पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है और वह नामी बदमाश है। इसके साथी भी हिस्ट्रीशीटर थे। आरोपी मुझे मारकर क्षेत्र में दहशत पैदा करके चुनाव जीतना चाहते हैं।
चारों जिले में कुल 22 लाख 9 हजार 949 मतदाताओं में से शाम 6 बजे तक 15 लाख 66 हजार 753 मतदाताओं ने ही वोट डाला। 27 नवंबर को प्रदेश भर की जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के परिणाम घोषित होगा।
781 हाइपर सेंसिटिव बूथ

इन चारों जिलों में 615 सेंसिटिव और 781 हाइपर सेंसिटिव बूथ हैं। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार पलवल में 211 व 295, फरीदाबाद में 84 व 84 और फतेहाबाद जिले में 55 सेंसिटिव और 42 बूथ हाइपर सेंसिटिव हैं। नियमों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाता है।
महिलाओं के लिए 19 सीटें आरक्षित
जिला परिषद की कुल 78 सीटों हैं, इनमें फरीदाबाद की 10, फतेहाबाद की 18, हिसार की 30 और पलवल की 20 हैं। इनमें से कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इनमें अनुसूचित जाति की महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें फरीदाबाद में 2, फतेहाबाद 6, हिसार 7 और पलवल में 4 सीटें हैं। इसके अलावा, चारों जिलों में कुल 7 सीटें बीसी-ए वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here