सीएसजेएमयू के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश का आखिरी मौका 30 जुलाई

0
127

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कला, मानविकी एवं समाज विज्ञान संस्थान के अंतर्गत संचालित समाज कार्य विभाग के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर यह प्रक्रिया 30 जुलाई तक ही चलेगी। यह जानकारी शनिवार को कोर्स प्रभारी डॉ.सत्य प्रकाश वर्मा ने दी।

कोर्स प्रभारी डॉ. सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र जिनका किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 40% अंक हैं वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन समर्थ पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। समाज कार्य विभाग के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम और इसके अन्तर्गत संचालित समाज शास्त्र में स्नातक (ऑनर्स) एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में बहुत कम सीटें खाली हैं,पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश किए जा रहे हैं। प्रवेश पाने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here