एनसीएल की परियोजनाओं में मिशन LiFE के तहत वृहद स्तर आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम

0
145

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सभी परियोजनाओं में “मिशन लाइफ (LiFE) “पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली” पर वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव कर पर्यावरण संरक्षण के साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में एनसीएल की जयंत परियोजना द्वारा विजय स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे आरोहण कैंप में मिशन लाइफ (LiFE) के तहत बच्चो को बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कैसे कम करना है और स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए खेल कूद की भूमिका के बारे में बच्चो को जागरूक किया गया। साथ ही बच्चो को उर्जा संरक्षण, RRR (Reduce, Reuse & Recycle) के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया ।

एनसीएल की दूधीचुआ परियोजना ने आस-पास के गांवों में फलदार वाले पौधों का वितरण किया व पर्यावरण जागरूकता कैलेंडर, कपड़े की थैलियां बांटकर मिशन LiFE के बारे में जागरूक किया। एनसीएल की परियोजनाओं में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रैली, शपथ ग्रहण जैसे आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

एनसीएल में मिशन लाइफ के अंतर्गत चिन्हांकित सात प्रमुख विषय वस्तुओं जैसे 1) ऊर्जा की बचत, 2) पानी की बचत, 3) एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहें, 4) सतत खाद्य प्रणालियों को अपनाना, 5) अपशिष्ट कम करना, 6) स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाना, 7) ई वेस्ट को कम करना से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here