एग्रीमेंट करने के नाम पर मकान मालिक ने की लाखों रुपए की वसूली-नही किया एग्रीमेंट–

0
174

अवधनामा संवाददाता

पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से ताला खोलवाए जाने की गुहार।

सुल्तानपुर, गोसाईगंज। लाखों रुपए अग्रिम लेकर एग्रीमेंट नही किया,जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि पीड़ित ने थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गनेशपुर कैथौली निवासी मो सफाद सुत कुददूस खान ने गोसाईगंज निवासी रंजीत कुमार जायसवाल पुत्र प्रेमचन्द्र जायसवाल वा उनके भाइयों की सहमति से मार्केट के बेसमेंट में 05 लाख रुपये एडवांस देकर वा चार हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से जुलाई 2021 में दुकान लिया था।पीड़ित उक्त दुकानों में ए०के० इण्टर प्राइजेज ग्राहक सेवा केन्द्र में पैसा निकालने, जमा करने तथा सभी प्रकार के ऑनलाइन करने पी०ओ०एस० मशीन, एण्टी०एम०, मिनी ए०टी०एम०. फिगर डिवाइस, लैपटॉप, प्रिन्टर तथा कम्प्यूटर रखकर काम करता था।उसी आधे दूकान में एम०एस० इण्टर प्राइज अलीमा जनरल स्टोर कासमैटिक की दूकान किराए पर लिया था। गोसाईगंज निवासी रंजीत कुमार जायसवाल से दूकान लेने के बाद उसके मेटेनेंस में लाखों रुपये खर्च किया। पर रंजीत कुमार ने अब दुकान एग्रीमेंट करने के लिए आनाकानी करते हुए पीड़ित की दुकान में अपने दबंगई के बल पर ताला लटका दिया।पीड़ित ने एडवांस में दिए पैसे मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here