सदर बाजार के खिरनीबाग में कुआंवारा व होलिका दहन की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा

0
301

अवधनामा संवाददाता

सरकार के एंटी भू-माफिया अभियान को लगा पलीता, शहर के मुख्य मोहल्ले में कब्जे से लोगों की भावनाएं आहत

जिस जमीन पर 90 वर्षों से कुआंवारा होलिका दहन क्रीडा स्थल हो उस जमीन को बिना वैधानिक अनुमति के खरीदना एवं बेचना प्रशासन की नजर में गैरकानूनी है= सिटी मजिस्ट्रेट

शाहजहांपुर। मोहल्ला खिरनी बाग में धर्मस्थल की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहां प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे रखे हैं। वहीं दूसरी तरफ शहर के मुख्य मोहल्ले में जहां से कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम कार्यालय 500 मीटर की परिधि में आते हैं। वहां कब्जा होना सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने तथा भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।प्रेषित पत्र में लोगों ने बताया कि खिरनीबाग में कुआंवारा व होलिका दहन एवं खेल का मैदान की जमीन पर विगत 90 वर्षों से पूजा पाठ किया जाता है। यहां बने मंदिर में पूजा की जाती है।इस धार्मिक स्थान पर महिलाएं और आस्थावान पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं।खिरनी बाग मोहल्ले में जब भी किसी परिवार में शादी होती तो कुंआ वारा की रस्म इसी धार्मिक परिसर में स्थित कुंआ पर ही संपन्न होती थी।परिसर में अन्य धार्मिक आयोजन भी समय समय पर आयोजित होते रहते थे।लेकिन अब पता चला है कि इस भूमि के विवाद से संबंधित दोनो पक्षों ने अंतरिम समझौता कर इस धार्मिक परिसर को 1 करोड़ 80 लाख में बेच दिया है।जिसका अग्रिम बयाना 15 लाख भी ले लिया है।इस बात की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगो को हुई तो उन्होंने विवाद कर दिया।तब पता चला की इसका एग्रीमेंट कर दिया गया है।जबकि मंदिर अथवा किसी धार्मिक स्थान का सौदा सर्वराकर या पुजारी कर ही नही सकता। अतः स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस धार्मिक स्थल की पूर्ण रूप से सुरक्षा की जाए।जिससे कि पिछले 90 साल से हो रहे धार्मिक कार्य प्रभावित न हों ।और पूर्व की भांति होते रहे।बरसों से ही हिंदू आस्था का प्रतीक है। कुछ दबंग और माफिया किस्म के लोगों ने उक्त भूमि पर कब्जा कर प्लाटिंग का कार्य कराना शुरू कर दिया। ऐसे लोगों की आस्था को कुठाराघात लगा है। लोगों की माने तो उक्त भू माफिया असलाहों से लैस होकर उक्त धार्मिक स्तर पर जूते आदि पहन के बैठे रहते हैं और मोहल्ले वासियों को धमकाते हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर उक्त भूमि को कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भिजवाए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में मनोज सिंह, लालाराम वर्मा, अमित गुप्ता, अनिल, गौरव त्रिपाठी, सोनू अवस्थी, गंगा गुप्ता, तिलक राज, राजू कनौजिया, प्रवीण शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here