Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya आबादी की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर

 आबादी की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर

 

अवधनामा संवाददाता

बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश जोरों पर
अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसपुर ददेरा में  बाग के बगल पुरानी आबादी की बेशकीमती जमीन पर दलालों की बुरी नजर पड़ चुकी है। खाली पड़ी जमीन पर पहले तो गड्ढा करा कर उस पर कच्चे मकान का निर्माण कराया गया और अब उस कच्चे मकान को हटाकर और गड्ढा करा कर बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश जोरों पर चल रही है। पूरा मामला थाना पूरा कलंदर के परसपुर ददेरा का है। पुरानी बंजर आबादी की इस जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा करने के फिराक में हैं। सूत्र बताते हैं कि कब्जा की फिराक कर रहे लोग सत्ता पक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधि के करीबी हैं। जानकार यर भी बताते हैं कि इस पूरे प्रकरण में विधायक के हस्तक्षेप के बाद अधिकारी भी मौन धारण किए हुए हैं। गौरतलब है कि जिले में कई तहसीलों में इस तरह की घटना घट चुकी है,  जिसमें जमीन कभी सरकार की होती है तो कभी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम लेकिन तहसीलों व अन्य विभागों के अभिलेखों में उलटफेर करने के बाद जमीन को हड़प लिया जाता है और उसे अच्छे दामों में बेंचकर लोग आपस में हिस्सा बांट लेते हैं।  थाना पूरा कलंदर के परसपुर गधेरा निवासी पप्पू पांडेय ने बताया कि या मामला विगत कई वर्षों से विवादित है लेकिन मौजूदा समय में गांव के ही कुछ लोग इस जमीन को हड़पने की पूरी साजिश रच चुके हैं । सवाल यह उठता है कि अगर पुरानी बंजर आबादी की जमीन पर सरकार का हक है तो फिर यहां पर जो कार्य हो रहे हैं वह किसकी शै: पर हो रहे हैं। देखना यह है कि इस पूरे प्रकरण को जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करते हैं या फिर यह जमीन भी भू माफियाओं के चंगुल में आकर अपना अस्तित्व खो बैठेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular