नगर के मोहल्लों व जनपद के चिन्हित चौराहें पर दीपोत्सव पर दीपक जलायें जायेंगें: सांसद लल्लू सिंह

0
57

अवधनामा सांवाददाता

अयोध्या। आम जनता की सहभागिता के साथ भाजपा इस बार दीपोत्सव को व्यापक रुप देने की तैयारियों में जुटी है। अयोध्या के सभी मठमंदिरों, नगर निगम के मोहल्लों व जनपद के चिन्हित चौराहें पर दीपोत्सव पर दीपक जलायें जायेंगें। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इस बार दीपोत्सव का स्वरुप पिछली बार से काफी बेहतर रहने वाला है।
उन्होने बताया कि पिछले वर्षो की तरह से चौराहों पर दीपक जलायें जायेंगें। त्रेतायुग में अयोध्या आने पर जिस प्रकार यहां की जनता ने उनका स्वागत किया था उसी स्वरुप में यह उत्सव मनाया जायेगा। अयोध्या में कई देशों की रामलीलाओं का मंचन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि भाजपा द्वारा  20 तारीख से नगर निगम के सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। दीपोत्सव के लिए जनपद के चौराहे चिन्हित कर लिये गये है। इसको लेकर महानगर की तैयारी बैठक होनी है। 18, 19 अक्टूबर को वार्डो की बैठक में इसको अंतिम रुप दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में लागू कर रहे है। आने वाले पांच सालों में अयोध्या विश्व की सर्वोत्तम आध्यात्मिक नगरी के रुप में दिखाई देगी। अयोध्या रिंगरोड़ का जल्द टेंडर होने वाला है। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण अप्रैल, मई से प्रारम्भ होगा। परिक्रमा मार्ग पर स्थित पौराणिक मार्गो व ऋषि मुनियों की तपोस्थली को बेहतर स्वरुप देने की तैयारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जिलाध्यक्ष संजीव सिंह महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह अंशुमान मित्रा मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here