अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद जहाँ पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं लालू यादव के परिवार ने अभी लालू यादव के एम्स में रहकर इलाज कराने का फैसला किया है. लालू समर्थकों को उन्हें अपने बीच देखने के लिए अभी काफी इंतज़ार करना होगा.
जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र लालू यादव का परिवार उन्हें फिलहाल अस्पताल में ही रखना चाहता है. परिवार में सभी लोग यह चाहते हैं कि जब तक कोरोना का संक्रमण कम नहीं होता तब तक लालू यादव अस्पताल में ही रहें.
लालू यादव के परिवार का कहना है कि लालू यादव को ज़मानत मिलने के बाद पटना में जिस तरह का उत्साह है उससे यह बात साफ़ है कि अगर वह पटना लौटते हैं तो हज़ारों की संख्या में लोग उन्हें देखने उनके आवास तक पहुँच जायेंगे. ऐसे में संक्रमण भी फैल सकता है और कोरोना गाइडलाइंस का नियम तो टूटेगा ही. ज़रा सी चूक तमाम लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें : महिलाओं को प्लाज्मा देने के लिए अकील मंसूरी ने तोड़ दिया रोज़ा
यह भी पढ़ें : कोरोना के इलाज के लिए सीएम हेल्प लाइन से मिलने लगी मदद
यह भी पढ़ें : निजी मेडिकल कॉलेजों को अब बिना झंझट मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर
यह भी पढ़ें : 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू क्या खुला है क्या बंद
लालू यादव के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक़ संक्रमण कम होने के बाद ही लालू यादव अस्पताल से छुट्टी लेंगे और छुट्टी के बाद अपने दिल्ली स्थित आवास पर ही रहेंगे. वह पटना तभी जायेंगे जब हालात सामान्य हो जाएं.