ललितपुर। अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम का राष्ट्रीय अधिवेशन ऋषभ विहार दिल्ली में पूज्य गणनी 105 आर्यिका आर्श मति माताजी के सानिध्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक रिटायर्ड आर.सी. लोढ़ा जी एवं विशिष्ट अतिथि पुनीत जैन रिटायर्ड महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.के.जैन एवं महासचिव एस.पी.जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अधिवेशन में देश के विभिन्न स्थानों से लगभग 150 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि आर.सी.लोढ़ा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि बैंकर्स की जिम्मेदारी है कि वे सभी समाज जनों को अच्छी सेवाएं प्रदान करें एवं अपने संगठन को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनत जैन ने सभी को अपने समाज जनों को सहयोग एवं समाज में एकता बनाए रखने की बात रखी। इस अवसर पर ललितपुर यूनिट को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। अधिवेशन में प्रमुख रूप से साइबर क्राइम के द्वारा की जा रही ठगी पर आर.सी.लोढ़ा ने विस्तार पर प्रकाश डाला व इस धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। संस्था से जुड़े कुछ सदस्यों ने फोरम के द्वारा उनके लंबित कार्य, ट्रांसफर, पोस्टिंग आदि में फोरम के माध्यम से की गई सहायता हेतु संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। अधिवेशन में ललितपुर जिले से सनत जैन, विजय जैन, राजकुमार जैन, रमेश कुमार जैन, सर्वज्ञ सतभैया, मयंक जैन, रौनक जैन आदि मौजूद रहे। पूज्य गणनी आर्शमती माताजी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
राष्ट्रीय अधिवेशन में ललितपुर यूनिट हुये सम्मानित
अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम ने किया आयोजन
Also read