परिषदीय विद्यालय के बच्चों की निपुणता में ललितपुर का प्रदेश में चौथा स्थान

0
30

ललितपुर। निपुण आंकलन परीक्षा नेट-2024 में जनपद ललितपुर द्वारा प्रदेश में चतुर्थ रैंक प्राप्त होने से जनपद का नाम गौरवान्वित हुआ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का निपुण लक्ष्य / लर्निंग आउटकम पर आधारित नेट आंकलन हेतु परीक्षा का आयोजन कराया गया था।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं सीडीओ के.के.पाण्डेय के निर्देशानुसार परीक्षापूर्व बच्चों को सतत् अभ्यास के माध्यम से तैयारी कराकर निम्नांकित बिन्दुओं पर डीएम द्वारा परीक्षा का सफल आयोजन सम्पन्न कराया गया। इसमें नेट परीक्षा में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु होम विजिट, सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक, रैली, भ्रमण, मुनादी, डुगडुगी कर अभिभावकों को परीक्षा एवं बच्चों को विद्यालय नियमित आने हेतु प्रचार-प्रसार कर प्रेरित किया गया। इसमें मीडिया अभूतपूर्व योगदान रहा।

नेट परीक्षा हेतु नियमित ओ.एम.आर. शीट पर नियमित अभ्यास कराते हुये निरंतर मॉक टेस्ट द्वारा बच्चों को परीक्षा हेतु तैयारी करायी गयी। अभ्यास कार्य में पाई गई कमियों का निराकरण शिक्षण कार्य में रणनीति एवं अपेक्षित सुधार हेतु प्रयास किए गये। सम्बन्धित खण्ठ शिक्षा अधिकारियों, ए.आर.पी., अध्यापकों तथा संकुल शिक्षकों को विद्यालयों में नेट परीक्षा में बच्चों शत-प्रतिशत उपस्थिति, नकल विहीन परीक्षा एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की लापरवाही करने तथा वांछित परीक्षा परिणाम प्राप्त न होने की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित कर सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सचेत किया गया।

परीक्षाओं की निर्धारित तिथियों को विद्यालयों में निपुण उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें अधिकारियों, शिक्षकों, ए.आर.पी., संकुल तथा समस्त ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही और परीक्षा का सफल आयोजन कराकर प्रदेश में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किये गये। जनपद में समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल नामांकित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के 148313 बच्चों के सापेक्ष 141832 बच्चों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा के कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम में जनपद ललितपुर में 141832 बच्चों द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गयी। जिसका विवरण कमश: ए प्लस श्रेणी में 56.13 प्रतिशत, ए श्रेणी में 30.10 प्रतिशत, बी श्रेणी में 8.73 प्रतिशत, सी श्रेणी में 2.25 प्रतिशत, डी श्रेणी में 0.96 प्रतिशत, तथा ई श्रेणी में 1.83 प्रतिशत बच्चों ने श्रेणीवार स्थान प्राप्त किया। जनपद स्तर का सम्पूर्ण परीक्षाफल 94.96 प्रतिशत जनपद ललितपुर को प्राप्त हुआ। जनपद ललितपुर को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ तथा जनपद का नाम गौरवान्वित हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here