Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअमेठी में मिले ललितपुर को 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य...

अमेठी में मिले ललितपुर को 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 से 13 नवंबर को अमेठी के भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुई 31वीं यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नदीपुरा निवासी और पंचायत राज विभाग ललितपुर में कार्यरत अरविन्द कुमार प्रजापति (35+एज ग्रुप) ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 5 कि.मी. पैदल चाल में रजत पदक , 5 कि.मी. दौड़ में कांस्य पदक ,साथ ही मडावरा  निवासी पंचायत राज विभाग ललितपुर के ही सीताराम कुशवाहा (35+ एज ग्रुप) ने 800 मीटर दौड़ में रजत पदक और ग्राम नैनवारा के निवासी और 72 साल के युवा दादा देवेन्द्र पाल सिंह (70+ एज ग्रुप) ने तो कमाल ही कर दिया 5 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक, 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत कर जनपद का गौरव बढ़ाया। यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मेडल जीतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जगरूप सिंह, हरिओम, श्रीकृष्ण सहरिया अभय चौबे, नीरज निरंजन, डा. अनुपम मिश्रा, रामजी श्रीवास्तव, रविन्द राठौर, बब्लू कुशवाहा, अभिलाषा कुशवाहा, संजीव बावरा, राजीव पटेल, कन्हैयालाल रजक, हरीराम खरे, रेखा, तृप्ति, प्रीति, मनोज कुशवाहा, सचिन बाल्मीकि, सुनील राजपूत, राहुल झां, अभय सिंह, सुखसाहब, कृष्ण कुमार, रामसेवक, राजेश (जादू), लखनलाल कुशवाहा, नूरनिजाम खान, राकेश कुमार, अर्जुन लाल, महेन्द्र पाल सिंह, हाकिम सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, मनमोहन सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रेनू सिंह, अमरीश प्रताप सिंह, देवेन्द्र राजपूत, चंद्रेश प्रजापति, सलोनी और समस्त साथी कर्मचारी व खेल प्रेमियों आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर हौसला बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular