अवधनामा संवाददाता
प्रेस क्लब में हुयी वृहद संगोष्ठी
ललितपुर। ललितपुर जिले को बने हुये 50 वर्ष पूरे होने पर प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में एक वृहद संगोष्ठी का आयोजन सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में किया गया। आयोजित संगोष्ठी में पत्रकारों ने अपने विचारों को रखते हुये जिले में बीते पचास वर्षों में हुयीं उपलब्धियों को गिनाते हुये आगे और भी विकास कार्यों की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा के अलावा प्रेस क्लब पदाधिकारी मंचासीन रहे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि ललितपुर को एक मार्च 1974 को जनपद झांसी से अलग होकर ललितपुर नया जिला बना था। कृषि प्रधान जनपद में रोजगार से लेकर कारोबार और पेयजल तक की किल्लत करीब चार दशक तक बनी रही। लेकिन एक दशक से इसमें शुरू हुए बदलाव से आज जनपद की पहचान प्रदेश स्तर पर हो रही है। इसमें प्राकृतिक पर्यटन की अहम भूमिका मानी जा रही है। प्रदेश व केंद्र सरकार इन 10 वर्षो के दौरान कई सौगातें दी जिसमें हवाई अड्डा, बल्क ड्रग फार्मा पार्क, नर्सिंग कॉलेज सहित हर घर जल नल योजना से पेयजल उपलब्ध कराने सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा महामंत्री अमित सोनी ने कहा कि ललितपुर जिले में पर्यटन की भी अपार संभावनायें हैं, जिनके लिए स्थानीय प्रशासन की मदद से शासन कार्य कर रहा है। कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली ने कहा कि जिले में सर्वाधिक बांध हैं, इससे ललितपुर खुद को अन्य जनपदों के मुकाबले सबसे अलग पहचान दिलाता है। मौके पर पूर्व महामंत्री मो. नसीम ने कहा कि जिले की दो विधानसभा 226 ललितपुर व 227 महरौनी हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 5039 वर्ग किलोमीटर है, इसमें 756 ग्राम हैं, जिसमें एक नगर पालिका परिषद व तीन नगर पंचायतें तालबेहट, पाली व महरौनी हैं और पांच तहसीलें हैं। कहा कि जनपद में सोना, प्लेटनियम, तांबा, रॉक फास्फेट, ग्रेनाइट, क्वार्डज, डायस्पोर, आयरन, यूरोनियम आदि प्रमुख खनिजतत्व हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ललितपुर एक विकसित जिला कहलायेगा, यह सभी उम्मीद करते हैं। इस दौरान पवन संज्ञा, सुनील शर्मा, पूर्व महामंत्री अंतिम जैन पारौल, जसपाल सिंह बंटी, बृजेश पंथ, जयेश बादल, अभय श्रीमाली, संजीव नामदेव, राहुल जैन नवभारत, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, दिनेश संज्ञा, विनोद सुड़ेले, अनूप सेन, अशोक तिवारी, विकास त्रिपाठी, अमित लखेरा, सौरभ गोस्वामी, शिब्बू राठौर, सुनील सैनी, सुनील जैन, शैलेन्द्र सिन्हा, राहुल साहू खिरिया, कपिल नायक, अश्विनी पुरोहित, विकास सोनी, बृजेश तिवारी, आलोक खरे, रमेश रायकवार, बलराम पचौरी, अजय तोमर, अजय जैन जखौरा, यशपाल सिंह, मनोज जैन, हरीशंकर अहिरवार, अनन्त सराफ, निशु दुबे, शैलेष जैन पिन्टू, दिव्यांक शर्मा, आकाश ताम्रकार, पुष्पा झां, विनोद सेन, पंकज रैकवार, राहुल चौबे, सुमित रैकवार, अजीत ठाकुर, पुरुषोत्तम कुशवाहा के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे। संगोष्ठी का सफल संचालन महामंत्री अमित सोनी ने व आभार अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने व्यक्त किया।