मलुकही को हराकर लक्ष्मीपुर ने जीता उद्घाटन मैच

0
215

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खंड के मलुकही गांव में आयोजित रात्रि कालिन एमसीसी दुग्गी ‌किक्रेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मलुकही व लक्ष्मीपुर के बिच खेला गया। लक्ष्मीपुर की टीम ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले खेलते हुए मलुकही की टीम ने चार ओभरो में 16 रन बनाए। जवाब में उतरे लक्ष्मीपुर के खिलाड़ियों ने 2.5 गेंद में 17 रन बनाकर उद्घाटन मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

इसके पुर्व उद्घाटन मैच का शुभारंभ प्रधान संघ उपाध्यक्ष मोतीचक व लक्ष्मीपुर के ग्राम प्रधान अकमल हुसैन ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही है।खेल में भी अपने मेहनत से युवा अपना भविष्य बना सकते हैं।तथा अपना व देश का नाम रोशन कर सकते है। मैच के निर्णायक फैयाज अली व राज भारती रहे। कमेंट्री कयामुद्दीन ने किया। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को दस हजार नगद व उपविजेता टीम को आठ हजार रुपए सहित अन्य पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक इंजिनियर जहांगीर खान, पिंकू मिश्रा, अरविंद सिंह, इस्तेयाक खान, इरफान खान, अलफाज हुसैन, उमराव सिंह, जमीरुल हक, दिनेश सिंह, ऐहसान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here