जलालपुर अम्बेडकरनगर मालीपुर के बैरागल निवासी सुनील कुमार ने थाने पर सूचना देते हुए बताया कि मंगलवार देर घर में अज्ञात चोरों ने घर में रखें 50000 नगद और लगभग 2 लाख के गहने उठा ले गए।
सुनील ने बताया कि मेरी पत्नी शनिवार को अपने मायके सैदापुर थाना सम्मानपुर गई थी। घर पर मैं और मेरी मां शकुंतला देवी,बहन श्री लता, पुत्र सिद्धार्थ पुत्री पंखुड़ी घर के बाहर सभी लोग सो रहे थे।
मंगलवार की देर रात चोरों ने घर के बगल दरवाजे से घुसकर अलमारी में रखे 50000 नगदी और लगभग 2 लाख का गहना उठा ले गए। चोरी करने से पहले चोरों ने परिवार के सभी सदस्यों को नशीली पदार्थ से बेहोश कर दिया और घर में घुसकर आराम से चोरी किया और फ्रिज में रखे सामान को भी खा गए।
मालीपुर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्य बताया कि शिकायत पत्र अभी नहीं मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।