पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

0
93

 

 

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गौनरिया में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें लगा कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, सहित तमाम उपकरण चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी शबाना खातून और प्रधान राजकुमार सिंह कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौनरिया में बुधवार की रात पंचायत भवन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा पंचायत भवन कार्यालय में लगे इनवर्टर, बैटरी, कंप्यूटर, सीपीयू, मॉनिटर, किबोर्ड, माउस, केबल एवं टुल्लू पंप आदि लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। गुरुवार सुबह सूचना पर ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह पंचायत भवन पहुंचे और चोरी की घटना देख सन्न रह गए। ग्राम प्रधान तत्काल 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। मौके से पहुंची पुलिस चोरी की घटना का जायजा लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके पूर्व प्रधान द्वारा बीडीओ, एडीओ पंचायत मोतीचक के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी शबाना खातून को सूचना दिया। इस सम्बंध में प्रधान व सचिव एक प्रार्थना पत्र कप्तानगंज थाने को देकर कार्रवाई की मांग किया है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व उक्त ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का मोटर चोरी कर लिया गया था जिसका अभी तक खुलाशा नही हुआ जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए है और जब चाहे चोरी की घटना को अंजाम दे दे रहे है। उधर पुलिस की रात्रि गश्त पर लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे है। इस संबंध में मथौली चौकी इंचार्ज सीबी पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है, जबकि थानाध्यक्ष कप्तानगंज से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नॉट स्विचवल बता रहा था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here