पैट परीक्षा में सरकार के अव्यवहारिक फैसले के कारण लाखों छात्र-छात्रायें परेशान रहे : बु.वि.सेना

0
93

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की आवश्यक बैठक सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में स्थानीय कम्पनी बाग में सम्पन्न हुई।बैठक में प्रदेश सरकार के गैरजिम्मेदार और अव्यवहारिक रवैये के कारण पूरे प्रदेश में पैट परीक्षा देने आये गैर जनपदों के परीक्षार्थियों को आवागमन, खाने पीने के साथ ठहरने की परेशानियों को लेकर चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया। सेना प्रमुख ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के अव्यवहारिक और अदूरदर्शी फैसले के कारण पूरे प्रदेश भर के जिलों में गैर जनपदों से आये अभ्यर्थियों को आवागमन के साथ-साथ ठहरने और खाने-पीने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गैर जनपदों में सेन्टर देने के लिए जहां एक ओर नकलविहीन परीक्षा कराने का तर्क दे रही है तो दूसरी ओर शासन प्रशासन चाक-चौबन्द व्यवस्था करते हुए गृह जनपद के ब्लॉक स्तर पर बदलाव करके सेन्टर दे सकता था। कहा कि परीक्षा देने आये कई परीक्षार्थियों को तो होटल, लॉज खाली न होने की दशा में ललितपुर के मंदिरों, धर्मशालाओं, कम्पनी बाग में खुले में रात व्यतीत करनी पड़ी है। जिला प्रशासन ऐसे में बाहर से आये परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की अस्थाई व्यवस्था कर सकती थी। मजबूर परीक्षार्थियों से खाने पीने का सामान, नाश्ता आदि में भी मनमाने पैसे वसूले गये।बु.वि.सेना ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि भविष्य में सरकार दूरदर्शिता का परिचय देते हुए ऐसी प्रदेश स्तर की परीक्षा कराने के पहले सभी प्रकार का इंतजाम करे और गैर जनपदों में परीक्षार्थियों को न भेजकर गृहजनपद में ही ब्लाक स्तर पर परीक्षार्थियों को भेजकर चाक-चौबन्द व्यवस्था करके नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये। बैठक में महेन्द्र अग्निहोत्री, सुधेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप, भैय्यन कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, कदीर खान, रवि रैकवार, विनोद साहू, अमित जैन, कामता शर्मा, रोहित पटेल आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here