अवधनामा संवाददाता
फूलपुर,आजमगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाह जेर पुर गांव में नाहर के बीचो बीच पुलिया निर्माण कार्य हो रहा था निर्माण कार्य के बाद पुलिया का ढांचा तैयार होने के बाद बचे मोरंग बालू सड़क के किनारे गिराया गया था जिससे निर्माण कार्य हेतु में बचे बालू को सिंचाई विभाग के ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही के चलते लाखों का बालू बारिश की वजह से बहकर बर्बाद हो गया, और बच्चे बालू सड़क के बीचो बीच फैला हुआ है लावारिस के तरह पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है अगर बालू को सही ढंग से इस्तेमाल किए होते तो सरकारी खजाने का कम से कम लाख रुपए बच जाता, लेकिन ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार मनमानी ढंग से पुलिया का निर्माण करवाएं हैं जबकि घटिया ईट का प्रयोग किया गया, जब इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से इस मामले के बारे में दर्ज करवाए थे और कुछ दिन बाद जांच भी हुई थी लेकिन फिर जैसे तैसे काम शुरू हुआ था जांच के दौरान घटिया पाया गया और सिंचाई विभाग के लोकल कर्मचारी के मौजूदगी में सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों ने डांट भी लगाई थी लेकिन मिलीभगत की वजह से फिर घटिया निर्माण कार्य करवाया गया।
लेकिन सवाल यह उठता है निर्माण कार्य के बाद बचे बालू को रोड पर पूरी तरह से फैला दिखाई दे रहा था धीरे-धीरे बालू रोड पर फैलते फैलते गायब होते गए जहां 2 दिनों की लगातार की बारिश ने सरकारी खजाने से लगभग लाखों रुपए का बालू सिंचाई विभाग के ठेकेदारों द्वारा चूना लगा दिया गया अगर यही लाख रुपए बचते तो शायद दूसरे सरकारी काम में लग जाते।