दीपावली पर रखे लाखों रुपए जलकर हुए खाक

0
62

 

अवधनामा संवाददाता

फिरोजाबाद। जिले के मक्खनपुर में स्थित नई वस्ती नवादा में दीपावली पर सोमवार रात को पूजन के समय आग लग जाने से नगदी और आभूषण जलकर राख हो गए।
राजेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर गुप्ता निवासी नई वस्ती नवादा रात्रि साढे 10ः30 बजे के करीब अपने परिवार के साथ पूजन पर बैठ गए पूजन करने के बाद वह मोमबत्ती घर से बाहर लगाने के लिए चले गए तभी पूजन वाले स्थान पर जल रहे दीपक  ने वहां पर रखे नोटों और आभूषणों आग की चपेट में ले लिया जिससे वहां पर रखे एक लाख रुपए से अधिक और 45 हजार रूपये के आभूषण जलकर राख हो गए जब वह घर से अंदर प्रवेश हुए तो उन्होंने आग जलता देख वह दंग रह गए कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई परिजनों ने आग को बुझा दिया जब तक आग बुझा पाते तब तक वहां पर रखे एक लाख रूपये से अधिक और 45000 के आभूषण जलकर राख हो गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here