लाखों श्रद्धालुओं ने की पंचकोशी परिक्रमा

0
208

अवधनामा संवाददाता

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ पंचकोसी परिक्रमा

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में देव उठानी एकादशी पर लाखों श्रद्धालुओं ने पंचकोशी परिक्रमा की है। इस ऐतिहासिक परिक्रमा को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया। अयोध्या में पहली बार ऐतिहासिक हुई पंचकोशी परिक्रमा, लाखों श्रद्धालु ने की परिक्रमा ऐतिहासिक परिक्रमा में यात्री सुविधाओं की रही व्यवस्था
अयोध्या में अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा के संपन्न कराए जाने को लेकर मेला अधिकारी ने बताया पंचकोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा की। उन्होंने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत स्थापित राहत कैम्पों, मेडिकल कैंपों सहित शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराया गया था। तथा वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट, अधिकारी एवं कर्मचारियों के ड्यूटी पॉइंट्स को चेक कर सम्बंधित मजिस्ट्रेट व अधिकारियों, कर्मचारियों को परिक्रमा को सकुशल कराए जाने के दृष्टिगत अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने, विशेष सतर्कता बरतने तथा परिक्रमार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश के बीच इस परिक्रमा मेला को संपन्न कराया गया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पंचकोशी परिक्रमा
सुरक्षा अधिकारी की माने तो पंचकोसी परिक्रमा यानी 15 किलोमीटर इस परिक्रमा को लेकर कड़ी सुरक्षा लगाई गई थी स्थान स्थान पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ सुरक्षाबलों के जवानों को भी मुस्तैद किया गया था इसके साथ ही पूरे परिक्रमा मेले को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही थी किसी भी प्रकार के घटना ना होने पाए का पूरा ख्याल रखा गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here