मोहम्मदी-खीरी-मात्र 25 हजार रूपयो एवं एक मोटर साइकिल के लिये एक वर्ष पूर्व शादी होकर ससुराल आई विंध्यवासनी को शराबी पति, सास, ससुर, देवर आदि ने अपनी हैवानियत का परिचय देते हुए उसके दोनो हाथ तोड़ दिये, गर्दन की हडडी भी तोड़ दी और लाठी-डण्डो से पूरा शरीर जख्मी कर दिया। मरणासन्न अवस्था में उसे पहुंचा कर उसके पिता को फोन कर बताया कि उनकी बिटिया का ऐक्सीडेन्ट में गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी है। घटना जानकर जब माता-पिता बिटिया की ससुराल आये तो यहां का नज़ारा कुछ और ही था। उसे वो लोग मोहम्मदी सरकारी अस्पताल लाये यहां उसकी हालत देखकर डाक्टर ने हाथ खड़े कर दिये और शाहजहांपुर रेफर कर दिया। शाहजहांपुर में लाभ न होता देखकर उसे बरेली ले जाया गया लगभग पौने दो लाख रूपया खर्च हो जाने के उपरान्त भी उसे स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ तथा स्थिति चिन्ताजनक बनी रहने पर बिटिया के परिवार जनो जिन्हे पूरी घटना से अब जानकारी हो गयी थी ने इन दहेज दानवो के विरूद्ध कार्यवाही की मंशा से मोहम्मदी आये यहां कुछ सपा नेताओ से उनकी भेट हुई जिन्होने बिटिया को पुनः मोहम्मदी सीएससी लाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल एम्बुलेन्स से भेज दिया गया। बिटिया के परिवार जन सपा नेताओ के साथ सीओ से मिले और घटना से अवगत कराया। सीओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा अभी तक दर्ज नहीं हुए मुकदमे को दर्ज करा दिया। जनपद शाहजहंपुर की कोतवाली पुवायां अन्तर्गत ग्राम बहादुर नगर अनावा निवासी रामनिवास ने गत वर्ष अपनी पुत्री विंध्यवासनी की शादी पसगवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर चैबे निवासी शंकरलाल पुत्र हेमराज के साथ की थी। विवाह के समय तय अनुसार नकदी व दान-दहेज भी दिया था। शादी के बाद शंकर व उसके परिवार जनो की अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। शंकर व उसके परिवार जन विंध्यवासनी पर दवाब बनाकर कहते कि अपने पिता से 25 हजार नकद और मोटर साइकिल दिलवाओ। इस मांग को लेकर उस पर जुल्म किये जाने लगे। सात जून को जब फिर शंकर व उसके परिवार जनो ने अपनी मांग को लेकर दवाब बनाया तो विंध्यवासनी ने विरोध किया। बस फिर क्या था शंकर ही नहीं पूरे परिवार ने उसे लाठी-डण्डो से इतना मारा कि उसके दोनो हाथो की हडडी ही नही गर्दन की हडडी तक तोड दी। पिटाई से उसका पूरा शरीर लहुलुहान हो गया। शराबी शंकर ने इस पूरी घटना को र्दुघटना का रूप देते हुए षडयंत्र में अपने ग्राम प्रधान को भी शामिल कर लिया और प्रधान से लिखित में किसी अज्ञात वाहन से र्दुघटना होने का प्रमाण पत्र भी ले लिया यही नही मार पिटाई से पूर्व इस शराबी दहेज दानव पति शंकर व उसके परिवार जनो ने उसे तेजाब भी जबरन पिता दिया था जिससे वो बोलने से असमर्थ हो गयी।इस हैवानियत के बाद शंकर ने अपनी ससुराल फोल कर र्दुघटना हो जाने की सूचना दी। सूचना पाते ही विंध्यवासनी के माता-पिता व अन्य परिवार जन बिटिया की ससुराल आये यहां उसकी हालत देखकर वो दंग रह गये चोटो से बेहाल बिटिया अपने माता-पिता को देखकर रोने लगी। जिसे देखकर मां-बाप का कलेजा मंुह को आने लगा। उन्हे उसकी चोटो व मुंह की हालत देखत कर किसी अनहोनी की शंका पर उन्होने र्दुघटना कैसे हुई तो शंकर ने रटे-रटाये शब्दो का प्रयोग किया लेकिन फिर भी वो स्थिति स्पष्ट नहीं कर सका। बिटिया का हाल देख बेहाल हुए जा रहे उसके मां-बाप उसे शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे नाजुक हालत देखकर बरेली रेफर कर दिया गया। इन तीनो दिनो के उपचार पर डाक्टरो ने एक लाख 64 हजार उससे वसूल लिया हालत तब भी नहीं सुधरी लेकिन विंध्यवासनी ने घटना से अवगत कराया। जिसे सुनकर मां-बाप का कलेजा फटने लगा। विधिक कार्यवाही की मंशा से उसे मोहम्मदी लाया गया यहां विंध्यावासनी के पिता की भेट सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता एवं मधुर सिंह, कामरान हुसैन से हुई इन सपा नेताओ ने सीओ प्रदीप कुमार यादव से वार्ता की तथा बिटिया को मोहम्मदी सीएससी में भर्ती कराया। ऐसे मरीजो के उपचार की व्यवस्था न होने के कारण डाक्टरो ने उसे एम्बुलेन्स से लखीमपुर रेफर कर दिया।इधर सपा नेताओ के प्रयास पर सीओ तत्काल मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही का आदेश किया। फलस्वरूप पसगवंा कोतवाली वहशी दहेज दानव शंकर, उसकी मां, पिता व दो बहनो को नामजद करते हुए कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होते ही प्रधान ने पल्टी मारते हुए शंकर व उसके परिवार जनो के द्वारा धोखाधड़ी व गुमराह कर प्रमाण पत्र बनवा लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। उक्त सभी अभियुक्त फरार है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा तथा बिटिया के साथ न्याय होगा।
दहेज दानवो ने दिखाई हैवानियत विवाहिता के दोनो हाथ तोडे़,गर्दन की हड्डी व लाठी-डण्डो से पूरा शरीर किया जख्मी
Also read