धूमधाम से मनाया लघु उद्योग भारती ने आजादी का अमृत महोत्सव

0
140

 

अवधनामा संवाददाता

देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे ने देश प्रेम को दिया बढ़ावा

सहारनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव घर घर तिरंगा कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धी हासिल करने वाले उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया।

कोर्ट रोड स्थित एक होटल के सभागार में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही लघु उद्योग भारती का स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति के गाने व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमकर समा बांधा। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी, संयुक्त आयुक्त उद्योग ने आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उनको लघु उद्योग भारती का स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवीर ने कहा कि कितने ही शहीदों की कुर्बानी के बाद हमंे यह आजादी मिली है ऐसे में हम सभी देश वासियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को लगातार ऐसे ही मानते रहे, जिससे सभी आम और खास में राष्ट्रीयता की भावना इसी तरह जागृत रहे। कार्यक्रम में गोरक्षा विभाग के प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, विनोद विभाग सेवा प्रमुख, आदर्श वीर महानगर संघचालक, आदित्य त्यागी सह महानगर संघचालक, अरविंद विभाग कार्यवाह, रमेश महानगर कार्यवाह, सतीश महानगर गोसेवा प्रमुख, अमर गुप्ता, वरुण, संदीप, शौर्य जैन, राजीव आनंद, राजीव चानना, संचित, राहुल, गौरव, हर्षित, सुमित, रामपाल, आशीष, मुकेश शर्मा, पंकज, श्रेयश, ऋषभ जैन आदि उपस्थित है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक, राकेश वीर, विभाग प्रचारक प्रवीर, मेयर संजीव वालिया, संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लघु उद्योग भारती के संरक्षक देवेंद्र बंसल ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here